बैरिकेटिंग लगाकर सड़क की मरम्मत करने पर यातायात प्रभावित

Mar 2, 2025 - 20:32
 0  70
बैरिकेटिंग लगाकर सड़क की मरम्मत करने पर यातायात प्रभावित

अमित गुप्ता 

कालपी जालौन 

कालपी (जालौन) स्थानीय नगर के मुख्य बाजार में मरम्मत का कार्य दिन में कराए जाने के कारण दिन भर यातायात व्यवस्था प्रभावित रही, फलस्वरूप जनता को दिक्कतों से जूझना पड़ा।

विदित हो कि एक वर्ष पहले मुख्य बाजार की सड़क फुलपावर चौराहे से अमलतास तिराहे तक पौने दो किमी. लंबी नई सीसी युक्त सड़क बनाई गई थी। लेकिन एक साल से पहले ही सड़क में जगह-जगह गड्ढे हो गए। इसकी शिकायत उच्च स्तर पर पहुंची तो ठेकेदार कंपनी का भुगतान रुक गया। विभाग के निर्देश पर ठेकेदार कंपनी की तरफ से गड्ढे की भाई का काम फिर से शुरू किया गया है। फुलपावर चौराहे आर्य कन्या इंटर कॉलेज के सामने से लेकर डाकघर तक एक साइड की बैरीकेटिंग कर दी गई है। इसी जगह आर्य कन्या इंटर कॉलेज, दयानंद पब्लिक स्कूल, रोज वर्ल्ड पब्लिक स्कूल व डाकघर सहित कई शासकीय कार्यालय हैं। छुट्टी के समय यातायात व्यवस्था बुरी तरह चरमरा जाती है। जनहित में प्रशासन से अपेक्षा है कि बाजार में मरम्मतीकरण कार्य तथा गड्ढे भराई का कार्य रात में कराया जाए, ताकि यातायात व्यवस्था प्रभावित न हो सके।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow