पुलिस ने चोरी की घटना का किया सफल अनावरण

Mar 2, 2025 - 20:37
 0  162
पुलिस ने चोरी की घटना का किया सफल अनावरण

जिला संवाददाता 

अमित गुप्ता 

कदौरा जालौन 

कदौरा/जालौन ब्रह्म कुमारी शिवी पुत्री जगदीश सिंह नि0 हमीरपुर रोड़ कस्बा व थाना कदौरा की तहरीर दी कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा आश्रम में घुसकर चोरी की गयी । जिसके संबंध में थाना कदौरा मु0अ0स0 - 14/2025 व0305(a)/331(4) BNS अज्ञात के विरुद्ध पंजीकृत हुआ था। 

जनपद जालौन एसपी डा दुर्गेश कुमार जालौन कुशल निर्देशन में जनपद में बेहतर कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु चलाये जा रहे धर-पकड़ अभियान के तहत थाना कदौरा पुलिस थाना क्षेत्र में अपराध नियंत्रण रोकथाम जैसे वांछित अपराधी,वाहन चेकिंग, लूट पाठ, लूटेरे, वाहन चोर, चोरी संदिग्ध व्यक्ति एवं पतारसी सुरागरसी चैकिंग के दौरान मुखबिर सूचना पर शहादत पुर रोगी गांव आगे पीली कोठी बम्बा के पास से एक शातिर चोर को चोरी के माल 01 अदद TVS मोपेड गाड़ी एवं जेवरात 01 गिलास 02 कटोरी 01 चम्मच 02 जोड़ी पायल व 01 जीडी बच्चों के हांय कंगन सफेद धातु व 275500/- रुपये दो लाख पछत्तर हजार पांच सौ रुपये के साथ गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्त की निशानदेही पर चोरी का एक ट्रैक्टर मु0अ0स0 78/25 व 303(4)BNS थाना भोगनीपुर जनपद कानपुर देहात से सम्बंधित बरामद कर आवश्यक कार्यवाही की गयी।

पूछताछ में अभियुक्त ने बताया गया है कि मैंने एक सबा महीने पहले कदौरा कंजड़ डेरा के पीछे मन्दिर बाले आश्रम से रुपये भगवान के बर्तन चोरी किये थे 

गिरफ्तार करने बाली टीम कदौरा थाना प्रभारी निरीक्षक प्रभात कुमार सिंह एस आई नन्द किशोर राजकुमार एस आई विमलेश कुमार व टीम।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow