दुष्कर्म का वीडियो वायरल करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

जालौन (उत्तर प्रदेश) महिला के साथ दुष्कर्म करने और उसका वीडियो बनाकर वायरल करने के मामले में पुलिस ने आरोपी को पकड़कर न्यायालय में पेश किया।
कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी एक महिला ने पुलिस को बताया कि वह नगर क्षेत्र में किराए के मकान में रहती थी। उसके सामने ही औरेखी गांव निवासी पुष्पेंद्र उर्फ पप्पू रहता था। लगभग दो वर्ष पूर्व पुष्पेंद्र उसके घर में घस आया और कोल्डड्रिंक में कोई नशीला पदार्थ मिलाकर न सिर्फ उसके साथ दुष्कर्म किया बल्कि उसका वीडियो भी बना लिया। कुछ दिनों बाद उसने रुपयों की मांग शुरू कर दी। रुपये न देने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दे डाली। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी थी। रविवार की सुबह कोतवाल अजीत सिंह को सूचना मिली कि आरोपी कहीं बाहर भागने की फिराक में छहपुला के पास खड़ा है। सूचना मिलते ही उन्होंने इंस्प्रेक्टर क्राइम जगदंबा प्रसाद दुबे, चौकी प्रभारी जितेंद्र सिंह समेत पुलिस फोर्स को मौके पर भेजा। पुलिस ने आरोपी को पकड़कर न्यायालय में पेश किया है। जहां से उसे जेल भेजा गया।
What's Your Reaction?






