अधिबक्ता ने दरोगा पर अभद्रता करने का लगाया आरोप

कोंच (जालौन) पुलिस और अधिबक्ता कानून के जानकार और हितों की रक्षा करने के लिए जाने जाते हैं लेकिन जब यही आपस में टकरा जाएं तो फिर कानून की दुहाई कहां दी जाए
मामला कोतवाली का है जहां पर दिनांक 9 मार्च 2025 समय करीब 1.50 बजे दोपहर को अधिबक्ता भवन कानपुर नगर मैं बकालत करने वाले बिबेक कुमार सिंह एडवोकेट जब अपने परिवार के विरुद्ध उपनिरीक्षक संतराम कुशवाहा से झूठे लिखाये गए मुकद्दमें के सम्बंध में पूंछने आया तो उपनिरीक्षक ने अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए अधिबक्ता को ही थाने में बंद कर देने की धमकी दे डाली जब अधिबक्ता ने घटना की फोटो ग्राफी मोवायल से करना चाही तो उपनिरीक्षक ने मोवायल छीनकर तोड़ने का प्रयास किया ऐसा कथन अधिबक्ता द्वारा बताया जा रहा है जिस पर अधिबक्ता ने वार एशोसिएशन अध्यक्ष को पत्र देते हुए उक्त के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही में सहयोग दिए जाने की मांग की है।
What's Your Reaction?






