नहरों का संचालन सही से न होने से सूख रही गेंहू की फसल

Mar 9, 2025 - 19:01
 0  74
नहरों का संचालन सही से न होने से सूख रही गेंहू की फसल

अमित गुप्ता 

कदौरा जालौन 

कदौरा/जालौन भारतीय किसान यूनियन की मासिक पंचायत आज ब्योबृद्ध किसान नेता संतोष कुमार प्रजापति की अध्यक्षता में खण्ड विकास कार्यलय के सभागार में सम्पन्न हुई जिसमें 5 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन खण्ड विकास अधिकारी अरुण कुमार सिंह को सौंपा गया 

गौरतलब है कि किसानों की समस्याएं कम होने का नाम नही ले रही है आज खंड विकास कार्यालय में किसानों ने अपनी मांगों को लेकर हुंकार भरी जिसमे सात सूत्रीय मांगों को लेकर एक स्वर में किसानों ने माग की की गेंहू की फसल सूख रही है नहरों का संचालन नही किया जा रहा जा बरही, तिरही, लमसर ,मटरा, देवपुरा ,सुरौला, बबीना , बरखेड़ा, सुजानपुर, ताहरपुर, आदि गांवों अधिकतर किसान की सिंचाई का मुख्य साधन हमीरपुर शाख नहर है जो इस समय संचालित नही हो रही है किसानों ने पूरी गति के साथ नहर के संचालन की मांग की इसके बाद किसानों ने बताया कि कई ऐसे किसान है जिनके खसरे में दोष है जिस कारण उनके पूर्व में पंजीकरण नही हो पाए जिस कारण उनके द्वारा ज्वार की फसल सरकारी केंद्रों पर नही बिक पाई किसानों ने मांग की है कि ऑनलाइन खसरे के दोष को खत्म किया जाए तथा जो किसानों को नुकसान हुआ है उसके मुआबजा दिलवाया जाए आगे किसानों ने मांग की है कि महिला किसानों को प्रधान मंत्री आवास में सम्मलित किया जाए और आवास विहीन महिला किसानों को भी इसका लाभ मिल सके कई गांवों में जल जीवन मिशन के तहत हर गांव में बनी टंकियों से पानी गांवों में नही पहुच रहा है जिससे पानी की किल्लत हो रही है आगे आनी वाली गर्मी को देखते हुए पीने के पानी किल्लत से निजात मिल सके इसके लिए जल जीवन मिशन के कार्यो को जल्द पूर्ण किया जाए जिससे पानी की किल्लत न हो सके वही किसानों ने कहा कि सजेहरा ,कदौरा ,बबीना ,कठपुरवा आदि गांव के किसानों को आज तक ओला बृष्टि का मुआबजा नही मिला है लेखपालों की गलतियों का खामियाजा किसान भुगत रहे है उन्हें जल्द मुआबजे के राशि को दिलवाया जाए पूर्व में दिए गए मांग पत्रों की मांगों को जल्द पूर्ण किया जाए  

इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन के ब्लाक अध्यक्ष देवकरण सिंह , नरेन्द्र सिंह,धर्मेन्द्र सिंह , केशव द्विवेदी, गयाप्रसाद , आदि किसान मौजूद रहे

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow