पालिका ने शिविरों को आयोजित करके भवन कर वसूली के लिये चलाया अभियान

अमित गुप्ता
कालपी जालौन
कालपी (जालौन) राजस्व बढ़ाने के लिए नगर पालिका परिषद के द्वारा मोहल्ले-मोहल्ले में शिविर लगाकर भवन कर वसूली अभियान तेज कर दिया है। पालिका के राजस्व निरीक्षक रामभवन सिंह ने चेतावनी दी है कि मार्च महीने तक भवन कर जमा न करने की स्थिति में अप्रैल महीने में 12 प्रतिशत अतिरिक्त बढ़कर भवन कर वसूला जाएगा।
नगर पालिका परिषद कालपी के अधिशासी अधिकारी अवनीश कुमार शुक्ला के निर्देश पर
राजस्व वसूली अभियान के अंतर्गत नगर के मोहल्लों रावगंज, हरीगंज, गणेशगंज, महमूदपुरा, कागजीपुरा में नगर पालिका के राजस्व निरीक्षक रामभवन सिंह की अध्यक्षता में शिविरों का आयोजन किया गया। इस दौरान पालिका के कर्मचारियों के द्वारा बकायेदार उपभोक्ताओं के घर-घर जाकर संपर्क किया गया तथा भवन कर को जमा करने के लिए कहा। राजस्व निरीक्षक ने बताया कि समय से भवन कर ना जमा करने वाले भवन स्वामियों के ऊपर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि 5 हजार से ऊपर के 70 बकायेदारों को नोटिस दिया गया है, इसके बावजूद भी अगर कोई कर जमा नहीं करता हैं तो पालिका एक्ट के अंतर्गत आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। वर्तमान वित्त वर्ष 2024-25 में 19 लाख रुपए भवन कर वसूली का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। जिसमें फरवरी माह तक 15 लाख रुपए से अधिक भवन कर वसूला जा चुका है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि 4 लाख से अधिक का भवन कर मार्च महीने में प्रस्तुत किया जा सकेगा और लक्ष्य की पूर्ति हो जाएगी। इसी प्रकार वर्तमान वित्तीय वर्ष में दुकान किराए की वसूली का लक्ष्य 9 लाख 25 हजार रुपए निर्धारित किया गया था। जिसमें फरवरी महीने तक 6 लाख 88 हजार से अधिक किराए की वसूली हो चुकी है, उन्होंने कहा कि जल्द ही लक्ष्य की पूर्ति हो जाएगी। राजस्व निरीक्षक ने अपील करते हुए कहा कि समय के अंदर भवन कर को जमा कर दें तथा भवन स्वामी अनावश्यक परेशानियों से बचें।
फोटो -मोहल्लों में राजस्व वसूली करने में जुटे पालिका कर्मचारी
What's Your Reaction?






