कागज फैक्ट्री में आग लगने से लाखों का माल जलकर हुआ खाक

अमित गुप्ता
कालपी जालौन सोमवार की दोपहर को कालपी के इंडस्ट्रियल एरिया की एक कागज फैक्ट्री में बिजली का शार्ट सर्किट हो जाने के कारण आग लगने से लाखों रुपए का सामान जलकर नष्ट हो गया। दमकल कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर भाग पर काबू पाया ।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक इंडस्ट्रियल एरिया कालपी में राजनारायण वर्मा- विकास वर्मा की हैंडमेड पेपर फैक्ट्री स्थापित है। बताते हैं कि सोमवार की दोपहर को शार्ट सर्किट के कारण फैक्ट्री के एक गोदाम के हिस्से में रखे कच्चे माल में आग सुलगने लगी। धीरे-धीरे आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग की चपेट में आकर कागज तथा अन्य सामान जलकर नष्ट हो गया। इस घटना को लेकर इंडस्ट्रियल एरिया में अफरातफरी मच गयी।उत्तर प्रदेश उद्योग निर्माता संघ के अध्यक्ष नरेंद्र तिवारी ने इस घटना की सूचना अग्नि शमन केंद्र कालपी को दी गई। सूचना पाकर अग्नि शमन केन्द्र के प्रभारी अधिकारी एमपी वाजपेई के नेतृत्व में कर्मचारी दमकल वाहन लेकर मौके पर पहुंच गए तथा आग पर नियंत्रण किया गया। बताते है कि इस घटना में आग की चपेट आ जाने के कारण लाखों रुपए का सामान जलकर नष्ट हो गया है।
What's Your Reaction?






