सरकार ने शराब एवं गैस पर दाम बढ़ाकर लोगों को दी महंगाई की सौगात

Apr 8, 2025 - 07:46
 0  181
सरकार ने शराब एवं गैस पर दाम बढ़ाकर लोगों को दी महंगाई की सौगात

के के श्रीवास्तव बुंदेलखंड व्यूरो जालौन 

उरई (जालौन) सरकारी नये वर्ष अप्रैल 2025में घरवाली और बाहर वाले दोनों को मंहगाई ने करंट मारा जहां एक ओर घरेलू एलपीजी गैस के दाम बढ़े वहीं शराब के पौ आ में भी पैसा बढ़ गए। 

  आपको बताते चलें भले ही सरकार मंहगाई पर ब्रेक लगाने की बात कर रही हो पर नये सरकारी साल के शुरू होते ही घरवाली और बाहर बाले को झटका दे ही दिया ।जहां एक ओर घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर में 50 रूपए की बढ़ोत्तरी कर दी वहीं देशी शराब के पौआ में 5 रुपए और अंग्रेजी शराब के पौआ में 10 रूपए बढ़कर सरकार को सबसे अधिक टैक्स देने वाले शराबी भइयों को नाराज कर डाला ये बहुत गलत काम किया है ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow