किशोरी को भगाने में अज्ञात युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज़

अमित गुप्ता
कालपी जालौन स्थानीय नगर के मोहल्ला राजेपुरा में 17 वर्षीया किशोरी को बहला फुसला कर भाग ले जाने के मामले को लेकर पीड़ित पिता के द्वारा अज्ञात युवक के खिलाफ सुसंगत धाराओं में कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस मामले की जांच करने में जुट गई है।
उक्त मोहल्ला निवासी पीड़ित पिता ने कोतवाली मुकदमा दर्ज कराते हुए अवगत कराया है कि दिनांक 17- 4-.2025 को 12 बजे प्रार्थी की 17 वर्षीया पुत्री अपनी सहेली के घर जाने की बात को कह कर घर से निकली थी। लेकिन वापस नहीं लौटी है। 9 बजे एक में नए फोन नंबर से मेरी पत्नी के पास फोन आया जिसमें पुत्री ने बताया कि वह सूरत - भोजपुरी ट्रेन में बैठी हुई है। किशोरी को अज्ञात युवक बहला फुसलाकर भाग ले गया है। उक्त प्रकरण को लेकर पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस मामले की विवेचना टरनंनगंज पुलिस चौकी के इंचार्ज सब इंस्पेक्टर रणधीर सिंह के द्वारा शुरू कर दी गई है।
What's Your Reaction?






