ओवर फ्लो माइनर से परेशान किसानों ने एस डी एम को दिया पत्र

कोंच (जालौन) माइनर की खुदाई न होने के कारण उसमें पानी ओवर फ्लो हो जाता है और कृषि फसल जल मग्न हो जाती है जिससे किसानों का जुताई बखराई का भी पैसा बर्बाद हो जाता है
मामला तहसील क्षेत्र के ग्राम कुदरा खुर्द स्थित 92 नम्बर नाला का है जिसकी सफाई बिगत कई बर्षों से नहीं हुई है और उसमें सिल्ट जम गई है जब माइनर में पानी आता है तो वह ओवर फ्लो होकर खेतों में भर जाता है और किसान कृषि कार्य नहीं कर पाते हैं जिसके कारण सैकड़ों एकड़ जमीन उपज से बंचित रह जाती हैं उक्त समस्या से सम्बंधित कईबार प्रार्थना पत्र दिए गए लेकिन कोई भी कार्यवाही आज तक नहीं हुई और किसनों को लगातार आर्थिक क्षति लापरवाही के कारण उठानी पड़ रही है पीडित किसानों ने एक बार पुनः दिन सोमवार को उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह को पत्र सोंपते हुए नाला खुदाई करके सफाई कराए जाने की मांग की है इस दौरान मानवेन्द्र सिंह संदीप कुमार शिवपाल सिंह शिव कुमार संजीब कुमार शाहिल गुर्जर नृपेंद्र सिंह देव प्रताप सिंह सहित तमाम किसान मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






