वहू ने जेठ जिठानी पर घर मे घुसकर नावालिग बच्चों की मारपीट का लगाया आरोप

कोंच (जालौन) थाना नदीगांव के ग्राम रूपपुरा निवासी प्रवेश कुमारी पांडेय व पति उमेश कुमार पुत्र शालीग राम ने दिन मंगलवार को उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह को एक प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि जब मैं आपके न्यायालय में चल रहे बाद में उपस्थित होने आए थे तभी करीब 11 बजे सुवह पुत्रियों ने फोन करके बताया कि मेरे जेठ शिव कुमार पुत्र शालिग राम उनका पुत्र आशीष और उनकी पत्नी राम देवी और एक अज्ञात मेरे घर मे दरवाजा तोड़कर घुस आए और मेरे घर के गुम्मे खींच लिए जिसका विरोध करने पर मेरी नावालिग पुत्रियों के साथ गाली गलौच करते हुए उनके साथ मारपीट कर दी पीड़ितों ने एस डी एम से उक्त लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्यवाही किये जाने की मांग की है।
What's Your Reaction?






