शुद्ध ऑक्सीजन के लिए वृक्ष का होना जरूरी :रवि शिवहरे

अमित गुप्ता
संवाददाता
कदौरा / जालौन कदौरा नगर पंचायत अध्यक्ष भाजपा रविकांत शिवहरे पेड़ लगाना समाज को बचाने के लिए नितान्त आवश्यक है।वृक्ष हमारे लिए न सिर्फ हवा बल्कि सैकड़ों तरह से लाभ देने वाले होते हैं।हम अपने छोटे से प्रयास से समूचे मानव जाति को नष्ट होने से बचा सकते हैं और यह छोटा प्रयास वृक्षारोपण करके किया जा सकता है।
शनिवार को कदौरा स्थित बनी कान्हा गौशाला कदौरा भाजपा नगर पंचायत अध्यक्ष रविकांत शिवहरे पर वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया नगर अध्यक्ष भाजपा रविकांत शिवहरे ने कहा कि योगी आदित्यनाथ के पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ के संदेश पर शनिवार को पूरे उत्तर प्रदेश में वन महोत्सव मनाया जा रहा है मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रेरणा से उत्तर प्रदेश में 35 करोड़ वृक्षारोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है आज प्रकृति पर आपदा काल बन गयी है इसका प्रमुख कारण प्रकृति से पेड़ पौधा का निरंतर नष्ट होना है हम सभी को जीवन को स्वस्थ व विकार से दूर रखने के लिए एक पौधा अवश्य लगाना जिससे। प्रतिनिधि रविकांत शिवहरे ने कहा कि पेड़ पौधों के नष्ट होने से मानव की आयु दिनप्रतिदिन घटती जा रही है यही कारण है कि हमे शुद्ध जलवायु ना मिलने के कारण हम सभी बीमारियों मे घिरे रहते है तो वही उन्होंने कहा कि हमे इस जीवन मे पुण्य करना है तो वृक्ष लगाना चाहिए इससे बड़ा पुण्य कोई और नही हो सकता कि शुद्ध वायु और शुद्ध जल आने वाली पीढि़यों का मौलिक अधिकार है. ये तभी संभव है. जब हम पर्यावरण को संरक्षण करेंगे और अधिक से अधिक पौधारोपण करेंगे। पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधे लगाना जरूरी है। एक वृक्ष 10 पुत्र के समान है। उन्होंने कहा कि पेड़ पौधे के नष्ट होने पर हमे ऑक्सीजन की कमी हो रही है आज प्रकृति संकट मे है इसको बचाने के लिए पौधरोपण बहुत जरूरी हो गया है प्रत्येक व्यक्ति को एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए उन्होंने यह भी कहा कि जिस व्यक्ति को पौधा लगाना हो वह कदौरा नगर पंचायत से निशुल्क पौधा लेकर लगा सकता है आदि मौजूद रहे भाजपा नगर पंचायत अध्यक्ष रविकांत शिवहरे महेश गुप्ता ,गौतम गंभीर ,भैया जी ,राजा विश्वकर्मा ,राजेश कुमार ,मनोज गुप्ता ,पवन गुप्ता ,अंकित परिहार ,राहुल सिंह परिहार ,नवीन श्रीवास्तव ,अमित शिवहरे ,प्रदीप ,भारत प्रजापति ,रतन लाल विश्वकर्मा ,इरफान ,सलमान ,प्रदीप लोग मौजूद थे
What's Your Reaction?






