थाना दिवस में आई 14 शिकायतें, मौके पर केवल दो का निस्तारण
अमित गुप्ता
संवाददाता
कालपी/जालौन कालपी कोतवाली कालपी में उप जिलाधिकारी के0के0सिंह की अध्यक्षता में तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी डा0 देवेन्द्र पचौरी की मौजूदगी में थाना दिवस संपन्न हुआ जिसमें कुल 14 शिकायतें प्रार्थनापत्र आये जिसमें मौके पर राजस्व पुलिस टीम द्वारा 2 प्रार्थनापत्रों का निस्तारण किया गया।
शनिवार को कोतवाली कालपी के अतिथि में आयोजित थाना दिवस मौजूद उपजिलाधिकारी के0के0 सिंह व पुलिस क्षेत्राधिकारी डा0 देवेन्द्र पचौरी को शिकायती पत्र देते हुये ग्राम सरसेला के किसान देशराज पुत्र हल्कू ने शिकायती पत्र देते हुए इलाहाबाद बैंक मंडी शाखा के शाखा प्रबंधक एवं फील्ड ऑफिसर के ऊपर आरोप लगाते हुए आरोप लगाया की उसके केसीसी खाता से मिलीभगत से पैसा निकाल लिया गया तथा उसे पैसा नहीं दिया गया है। वही ग्राम देवकली निवासी शिवम निषाद पुत्र दुर्गा निषाद तथा ललिता शिव समेत कई लोगों ने शिकायती पत्र देते हुए बताया कि सरकारी भूमि पर बंटवारे के बावजूद नाम नहीं हो रही है नाप कराए जाने की मांग की। वही ग्राम रामपुर निवासी दुर्गा पुत्र दयाराम रामपाल पुत्र रघुनाथ समय दोनों शिकायती पत्र प्रस्तुत करते हुए अवगत कराया चकबंदी आदेश के बावजूद भी विपक्षी अवैध कब्जा कर रहा है उसे रोका जाये। इसके अलावा जमीन व मकान संबंधी कई मामले आये जिस पर प्रशासन ने राजस्व पुलिस की टीम गठित कर शीघ्र इन समस्याओं का गुणवत्ता पूर्ण तरीके से समाधान करने के निर्देश दिए।
इस दौरान प्रमुख रूप से कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र कुमार सिंह, क्राइम इस्पेक्टर मोहम्मद अशरफ, एसएसआई सतपाल सिंह,उपनिरीक्षक चेतराम बुंदेला, ज्ञान भारती चौकी इंचार्ज प्रवीण कृष्ण मिश्रा रामगंज चौकी इंचार्ज धर्मेंद्र कुमार सिंह लेखपाल जितेंद्र सिंह लेखपाल प्रमोद दुबे लेखपाल रवि कुमार संजय अभिषेक समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
What's Your Reaction?