सरकारी चकरोड दबाए जाने का ग्रामीणों ने लगाया आरोप

कोंच (जालौन) तहसील क्षेत्र के ग्राम परेछा निवासियों ने दिन सोमवार को उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह को एक प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि सरकारी चकरोड आंगनवाड़ी केंद्र से लेकर हरगोबिंद राजपूत के खेत तक कागज में नक्शा के आधार पर 40 कड़ीं का है चूंकि मौके पर 25 कड़ीं ही चोंडा है और सड़क पर खम्बा लगे है और आस पास के किसानों ने तार खम्बा लगाकर चकरोड दबा लिया है उक्त सड़क का चौड़ीकरण नहीं हो पा रहा है जिससे डबल बाहन की क्रासिंग नहीं हो पाती है एवं जानवर आदि भी नहीं निकल पाते है इस समस्या से गांव बालों को जूझना पड़ रहा है ग्राम वासियों ने एस डी एम से 40 कड़ीं के चकरोड को खुलवाए जाने की मांग की है इस दौरान सुंदर लाल पुरुषोत्तम पाल जयवीर सिंह मोहन पाल किशोरी ईश्वर दयाल घनाराम इन्दल माता प्रसाद संजू पाल धूराम उदय सिंह पुष्पेंद्र सहित तमाम ग्राम वासी मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






