सड़क दुर्घटना में मौत को लेकर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज

अमित गुप्ता
संवाददाता
कालपी जालौन कालपी स्थानीय नगर के हाईवे रोड में पिछले हफ्ते अज्ञात वाहन की चपेट में आकर मोटरसाइकिल सवार की मौत के ्मामले को लेकर मृतक के पिता की ओर से कालपी कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है ।
इस संबंध में पटेल नगर उरई निवासी मुन्ना बाबू पुत्र स्वर्गीय अहमद खान ने कोतवाली कालपी में अभियोग दर्ज कराते हुए अवगत कराया है कि दिनांक 29 5 2023 को खानकाह शरीफ कॉलपी के पास हाईवे रोड में अज्ञात वाहन चालक के द्वारा तेजी व लापरवाही से चलाकर वादी की मोटरसाइकिल में टक्कर मार दिया। जिससे बादी के पुत्र आबिद मंसूरी घायल हो गया ।इलाज के दौरान आबिद मंसूरी की मृत्यु हो गई तथा वादी घायल हो गया इस घटना के मामले को लेकर कोतवाली पुलिस ने धारा 279/ 337 /304 ए के अंतर्गत मुकदमा दर्ज करके विवेचना शुरू कर दी है।
What's Your Reaction?






