एस डी एम दिखीं एक्शन मोड पर 24 घण्टे के अंदर बंद नाली को कराया साफ

कोंच (जालौन) अधिकारी अगर चाह ले तो उसके लिए कोई भी कार्य मुश्किल नहीं है और उसके एक इशारे पर पूरा लव लशगर उमड़ पड़ता है जिसकी एक बानगी दिन शनिवार को देखने को मिली जिसमें मुहल्ला मालवीय नगर निवासियों ने दिन शुक्रवार को उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह को पत्र देते हुए बताया था कि हमारे मुहल्ले में विधायक द्वारा बनबाई गयी नाली को पालिका परिषद ने मलवा डालकर बंद कर दिया है जिससे हमारे घरों के पानी का निकास नहीं हो पा रहा है जिस पर एस डी एम ने मामले का तत्काल संज्ञान लेते हुए उक्त प्रकरण में कार्यवाही करते हुए पालिका परिषद को निर्देशित किया जिस पर सख्त रुख देखकर पालिका कर्मचारियों ने शनिवार की सुबह ही नाली की सफाई का कार्य युद्ध स्तर पर शुरू कर दिया जिसकी निगरानी एस आई हरिशंकर निरंजन मौके पर पहुंचकर कर रहे थे जिसमें पालिका कर्मचारी राज कुमार जे सी बी सुपर बाईजर सतीश राम कुमार सहित कई पालिका कर्मचारी लगे हुए थे।
What's Your Reaction?






