अखिल भारतीय द्रढओमर वैश्य समाज इकाई कदौरा नगर अध्यक्ष पवन गुप्ता ने मीटिंग का आयोजन किया

Jun 7, 2023 - 22:41
 0  194
अखिल भारतीय द्रढओमर वैश्य समाज इकाई कदौरा नगर अध्यक्ष पवन गुप्ता ने मीटिंग का आयोजन किया

कदौरा /जालौन आज कदौरा अखिल भारतीय द्रढओमर वैश्य समाज इकाई कदौरा द्वारा अमित गुप्ता जी के मकान शाम 7 बजे मीटिग का आयोजन किया गया है जिसमें कदौरा नगर सभी अखिल भारतीय द्रढओमर वैश्य समाज इकाई के लोगों का आना अनिवार्य रहेगा जिसमें द्वढओमर वैश्य समाज अध्यक्ष पवन गुप्ता ने बाताया है आज अखिल भारतीय वैश्य समाज की मीटिंग में कई चीजों पर चर्चा होना है साथ ही वैश्य समाज इकाई धर्मशाला के विषय में भी चर्चा की जाएगी कार्यकारिणी का गठन भी किया जाएगा इसमें सभी बंधुओं से विनय निवेदन है कि अखिल भारतीय द्रढओमर वैश्य समाज के सभी बंधुओं को अवगत कराना चाहते हैं कि समय का विशेष ध्यान रखते हुए शाम 7:00 बजे जिसमें आप सभी की सादर आमंत्रित है इस मौके पर अखिल भारतीय द्रढओमर वैश्य समाज मौजूदगी अमित गुप्ता, हरी गुप्ता, मनोज गुप्ता, दीनबंधु गुप्ता, राजू गुप्ता, सोनू गुप्ता मोनू गुप्ता श्याम जी गुप्ता रजवा गुप्ता रमेश गुप्ता कन्हैया गुप्ता धर्मेंद्र गुप्ता पवन गुप्ता अमित गुप्ता‌(गुल्लू ) अवधेश गुप्ता, महेश गुप्ता, मोहित गुप्ता संतोष गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow