नगर से लेकर ब्लॉक क्षेत्र के गांवो में दिनों दिन फैलाता जा रहा झोलाछाप डॉक्टरों का मकड़जाल

Jun 12, 2023 - 18:44
 0  86
नगर से लेकर ब्लॉक क्षेत्र के गांवो में दिनों दिन फैलाता जा रहा झोलाछाप डॉक्टरों का मकड़जाल

कालपी जालौन कालपी नगर से महेवा ब्लॉक क्षेत्र में सूत्रों से मिली जानकारी की इन दिनों कुकुरमुत्ते की तरह नर्सिंग होम और क्लीनिक खुले हैं।खुलेआम नर्सिंग होम मौत का खेल खेल रहे है हद तो इस बात की है कि स्वास्थ्य विभाग महकमे को पूरी जानकारी होने के बाद भी आँख बन्द किये हुए है।इसका कारण यह भी है कि झोलाछाप डॉक्टरों को रोकने बाले अधिकारी व स्वास्थ्य विभाग के अफसर इस खेल में शामिल है।

बताते चलें कि इन दिनों नगर से लेकर ब्लॉक क्षेत्र तक झोलाछाप डॉक्टरों की एक फ़ौज तैयार है जिसमें न केवल अनपढ़ बल्कि पढ़े लिखे लोग भी इनके मकड़जाल में फंसकर कम पैसे के इलाज के चक्कर में अपना इलाज करवाते देखे जा सकते है उन्हें ये मालूम नहीं होता कि कम पैसे के इलाज के चक्कर में वह कई गम्भीर बीमारियों का शिकार हो जाते है।कई लोग तो असम्य काल के गाल में समा जाते है।गौरतलब है कि इन डॉक्टरों के पास डिग्री के नाम पर इलाहाबाद, बाराणसी ,लखनऊ ,गोरखपुर, पटना गया आदि स्थानों के बने दस्तावेज भी उपलब्ध है।किन्तु यदि इनकी सत्यता परखी जाये तो यह दस्तावेज फर्जी बनाकर इन्हें भरोसे के लिए दिये जाते है।कई डॉक्टर तो ऐसे देखे जा सकते है जो हाई स्कूल पास करके डॉक्टरी के पेशे को अपनाये हुये है ।स्वास्थ्य विभाग की जब कभी नीद टूटी तो इनके ऊपर चावुक चलाई तो भ्र्ष्टाचार की मुहिम की भेंट चढ़ गई है और सुबिधा शुल्क महिना बाधकर यह कार्यवाही से बच बेख़ौफ़ अपना क्लीनिक चला रहे है और लोगो की जिंदगियां निगल रहे है। नगर क्षेत्र में चल रहे प्राइवेट नर्सिंग होम आम आदमी की जेब पर खुला डाका डाल रहे है क्योंकि यह सबसे पहले आने बाले मरीज से फीस लेकर उसको लाईन में बैठा दिया जाता है और फिर चेकप के दौरान मरीज को खून मल मूत्र एक्सरे बलगम आदि कई जांचों की सलाह दे दी जाती है जहाँ डॉक्टर का कमीशन बधा होता है वहाँ पर मरीजो को भेज दिया जाता है।जहाँ उनसे टेस्टिंग के नाम पर हजारों रुपये वसूल कर लिये जाते है इसके बाद मरीज को दवा लिखी जाती है।जिसमें आवश्यक दवा के साथ जेनरिक टॉनिक लिख दिया जाता है जिसकी दुगनी कीमत चुका कर लोग दवा ले जाते है।और आम आदमी अपनी बीमारी को हौआ समझ कर इलाज में लग जाता है और अपनी गाढ़ी कमाई लुटा देता है इन्ही कारणों से आमजन मानस झोलाछाप डॉक्टरों की तरफ रुख करता है और फिर इनका शिकार बनता है और कभी कभी असमय मौत की आगोश में समा जाता है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow