बहला फुसलाकर वसीयत कराने का लगाया आरोप
कोंच(जालौन) कोतवाली के मुहल्ला मालवीय नगर निबासी बीरेन्द्र प्रसाद पुत्र काशी प्रसाद ने दिन मंगलवार को कोतवाली में एक प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि मै सगे दो भाई हूँ और मेरी माताजी पानकुंअर पत्नी काशी प्रसाद उम्र करीब 80 बर्ष जो अपना बुरा भला नहीं सोच पाती हैं वह कुछ दिन पूर्व मेरे पास से अपने दूसरे पुत्र राजेन्द्र प्रसाद के पास गयीं जहां पर माता जी की दिमागी हालत का लाभ उठाते हुए मेरी माँ से झूठ बोलकर व बहला फुसलाकर दिनांक 6 जून 2023 को तहसील ले आये और अपनी पत्नी मालती के नाम मकान व जमीन की वसीयत करवा ली जब माताजी ने मुझे बताया तब मैने अपने भाई से कहा तो वह गाली गलौच करते हुए लड़ाई झगड़े पर आमादा हो गया बीरेन्द्र प्रसाद ने पुलिस से भाई राजेन्द्र प्रसाद के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की मांग की है।
What's Your Reaction?