यूडायस प्लस: स्टूडेन्ट डाटा प्रोफाइल न भरने वाले स्कूलों पर होगी कार्यवाही- सचिन कुमार

Jun 7, 2023 - 22:58
 0  257
यूडायस प्लस: स्टूडेन्ट डाटा प्रोफाइल न भरने वाले स्कूलों पर होगी कार्यवाही- सचिन कुमार

संवाददाता के के श्रीवास्तव जालौन

उरई जालौन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने यूडायस प्लस: स्टूडेन्ट डाटा प्रोफाइल न भरने वाले स्कूलों को 10 जून तक की चेतावनी कार्य पूर्ण न होने पर होगी कड़ी कार्यवाही। यूडायस प्लस की फीडिंग के मामले में प्रदेश में जनपद जालौन की खराब स्थिति को लेकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सचिन कुमार ने सख्त रूख अपनाया है। स्थिति यह है कि जिले में बेसिक शिक्षा के अधीन 237 विद्यालयों द्वारा स्टूडेन्ट मॉड्यूल पोर्टल डाटा इण्ट्री की शुरूआत ही नहीं की है। ऐसे स्कूलों को बेसिक शिक्षा अधिकारी ने 10 जून तक स्टूडेन्ट मॉड्यूल में बच्चों की इण्ट्री शत प्रतिशत पूर्ण करने के निर्देश दिए। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने लापरवाह बने स्कूलों को चेतावनी दी है कि यदि 10 जून तक फीडिंग का कार्य पूरा नहीं होता है तो सम्बन्धित स्कूलों के प्रधानाध्यापक, शिक्षक संकुल एवं खण्ड शिक्षा अधिकारियों का उत्तरदायित्व निर्धारित कर कार्यवाही की जायेगी। इसके साथ ही स्कूलों का यूडायस कोड निरस्त कर मान्यता प्रत्याहरण की कार्यवाही कर दी जायेगी। जिले के 237 स्कूल ऐसे हैं जिनकी यूडायस प्लस को लेकर प्रगति शून्य ही बनी हुई है। पिछले सत्र अर्थात् 2021-22 में बेसिक शिक्षा का कुल नामांकन 241236 दर्शाया गया था। अभी तक यूडायस के स्टूडेन्ट मॉड्यूल की स्थिति यह है कि 184190 विद्यार्थियों का विवरण पूरा हो चुका है। सत्तावन हजार छियालिस (57046) बच्चे फीडिंग से वंचित हैं। बच्चों की फीडिंग के मामले नगर क्षेत्र उरई की स्थिति बहुत ही खराब है। अभी तक बेसिक शिक्षा के 81 विद्यालयों द्वारा फीडिंग की शुरूआत ही नहीं की गयी है। जिस पर बेसिक शिक्षा अधिकारी ने फीडिंग के कार्य को जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow