विश्व पर्यावरण दिवस पर कालपी मे पर्यावरण गोष्टी का हुआ आयोजन
कालपी (जालौन)- आज दिनांक 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस पर कालपी के मोहल्ला हरीगंज स्थित व्यास हैंडमेड पेपर सेंटर के हरियाली युक्त वाटिका मे पर्यावरण गतिविधि “एक पेड़ देश के नाम” अभियान समिति के प्रमुख दिनकर पुरवार (कार्यक्रम संयोजक) द्वारा एक जन जागरण एवं मानस परिवर्तन हेतु संगोष्ठी का आयोजन किया गया कार्यक्रम संयोजक ने विश्व पर्यावरण दिवस क्यों मनाते हैं। इस विषय पर विस्तार से बताया कार्यक्रम में प्रांत धार्मिक प्रमुख पर्यावरण गतिविधि के बारे मे बताया कि पर्यावरण के प्रति हमे समझ कैसे विकसित करनी है हमे इसको कैसे संरक्षित करना है जल जंगल जमीन जानवर जन की एक श्रृंखला है इसकी एक भी कड़ी टूटती है तो मनुष्य को सबसे ज्यादा नुकसान होता है पर्यावरण हमारे जीवन का आधार है। यह हमारे रूप,जीवन,जीविता ,को तय करता है।इसी क्रम में विभाग धर्म जागरण प्रमुख श्री सुरेश जी ने पर्यावरण और धर्म के द्वारा लोगों को पर्यावरण में जागरूक नागरिकता की भूमिका के बारे में बताया इसी क्रम में आए हुए अतिथियों द्वारा आंवला, केला ,नींबू ,पीपल आदि फल व छायादार वृक्ष देश के नाम लगाएं कार्यक्रम में उपस्थित रविंद्र गुप्ता जी ने पर्यावरण को संरक्षित करने की शपथ दिलाई।
सभी आए हुए अतिथियों का जिला समन्वयक दिनकर पुरवार द्वारा स्वल्पाहार करा कर आभार प्रकट किया।
कार्यक्रम में उपस्थित पूर्व विधायक प्रतिनिधि राघवेंद्र सिंह जादौन,अतुल कुमार गुप्ता,महादेव मंदिर के अध्यक्ष अनिल पुरवार, सुबोध द्विवेदी, हर्षित खन्ना, सत्येंद्र चौहान,कपिल दिक्षित,पूर्व सभासद श्याम यादव,विपिन पुरवार,योगेश द्विवेदी,कृष्ण मुरारी दीक्षित,सचिन तिवारी,गौरव बिश्नोई,रविकांत पुरवार,प्रवीण द्विवेदी,राजू गोरा,धार्मिक प्रमुख इंद्रजीत,राघवेंद्र जी,अमित पुरवार आदि लोग उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?