आचार संहिता लागू होते ही हटने लगे बैनर व होर्डिंग
कोंच(जालौन) 2024 लोक सभा चुनाव की दुंदभी बजते ही शासन प्रशासन तत्काल ही एक्शन मोड में आ गया और नगर में लगे हुए होर्डिंग व बैनरों को हटाए जाने की कार्यवाही शुरू हो गयी उक्त कार्यवाही में उपजिलाधिकारी सुशील कुमार तहसीलदार बीरेंद्र प्रसाद गुप्ता एवं नगर पालिका अधिशाषी अधिकारी पवन किशोर मौर्य अपने लाव लश्कर के साथ जुट गए और नगर में जगह जगह लगे बैनर होर्डिंग को हटाने का कार्य शुरू कर दिया इस दौरान प्रशासन ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि आचार संहिता चुनाव आयोग द्वारा लागू कर दी गयी है जिसका पालन करना हमारा नैतिक कर्तव्य है ऐसे में कोई राजनीतिक व्यक्ति व राजनीतिक दल किसी भी प्रकार के पोष्टर बैनर बगैर प्रशासन की स्वीकृति के न लगाएं और अगर कोई भी आचार संहिता का उलघ्घन करते हुए पाया जाता है तो उसके विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी नगर पालिका के कर्मचारी पूरे नगर में घूम घूमकर बैनर और होर्डिंग हटाने में जुटे हुए है इस दौरान आर आई सुनील कुमार शिवम ताम्रकार सफाई नायक अमित सहित तमाम पालिका कर्मी मौजूद रहे।
What's Your Reaction?