लापता पत्नी की बरामदगी न होने पर,पति ने एसपी से को सौपा शिकायती पत्र

Jun 19, 2025 - 19:17
 0  241
लापता पत्नी की बरामदगी न होने पर,पति ने एसपी से को सौपा शिकायती पत्र

अमित गुप्ता 

उरई जालौन 

 उरई (जालौन)  एक माह से लापता पत्नी को बरामद न करने से परेशान युवक ने गुरुवार को एस पी को शिकायती पत्र दिया और आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग कर लापता पत्नी की बरामदगी किए जाने की गुहार लगाई। कुठोंद थाना क्षेत्र के करतालपुर गांव निवासी नीलू कुमार ने एसपी को शिकायती पत्र दिया बताया कि उसकी पत्नी 18 मई सन 2025 को अपनी बहन की शादी में शामिल होने के लिए गोहन कस्बा गई थी जहां से वह जिला झांसी के थाना शाहजहांपुर क्षेत्र पसईया गांव निवासी रवि कुशवाहा के साथ चली गई दूसरे दिन वह अपनी ससुराल पत्नी को लेने गया तो उसे पता चला कि पत्नी कही चली गई है! युवक ने आरोप लगाया कि वह अपने साथ दो लाख रुपए के सोने चांदी के जेवर और 20 हजार रुपए ले कर गई है! उसके चचिया ससुर देवेंद्र ने 19 मई को थाना गोहन में रिपोर्ट दर्ज कराई थी! एक माह बीत जाने के बाद भी पुलिस ने न तो उसकी पत्नी को बरामद किया न ही आरोपियों की तलाश की है! जिससे वह थाना के चक्कर लगाने को मजबूर है! युवक ने इसकी शिकायत राजस्ट्री के माध्यम से उच्चधिकारीयो को भी भेजी लेकिन अभी तक कोई कोई कार्यवाही नहीं है!

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow