कोटेदार द्वारा राशन सामग्री न दिए जाने का लगाया आरोप

कोंच (जालौन) मुहल्ला आराजी लेन निवासिनी मुविदा पत्नी खलील अहमद ने दिन बुधवार को उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह को एक शिकायती पर देते हुए बताया कि मेरा राशन रूपा देवी उचित दर बिक्रेता की दुकान से मिलता है लेकिन प्रति माह कुछ न कुछ बात करके टरका देती हैं और कोटेदार रूपा देवी के दोनों लड़के दुकान पर बैठते है और सामान बितरण करते हैं जब मैं अपने सामान के लिए गयी तो उनका कहना है कि सामान नही आया है जबकि सभी दुकानों पर सामान बितरण हो रहा है और उक्त कोटेदार अंगूठा लगवा लेता है और कह देता है कि नेट चले गए है मुहम्मद खलील ने एस डी एम से पूर्ति निरीक्षक को आदेशित कर उक्त राशन बिक्रेता की दुकान की जांच किये जाने की मांग की है।
What's Your Reaction?






