लोगों को जागरूक करने का साधन है नाटक

May 29, 2024 - 17:38
 0  74
लोगों को जागरूक करने का साधन है नाटक

कोंच( जालौन) कोंच इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल एवं भारतीय जन नाट्य संघ इप्टा इकाई कोंच के संयुक्त तत्वाधान में गांधी नगर स्थित दरिद्र नारायण आश्रम में चल रही निःशुल्क ग्रीष्मकालीन बाल एवं युवा रंगकर्मी नाट्य कार्यशाला में प्रतिभागियो को नाटक नृत्य मेकअप सहित विभिन्न विधाओं का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। 

कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए कोंच इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के संस्थापक एवं इप्टा कोंच के पूर्व महासचिव पारसमणि अग्रवाल ने कहा कि नाटक के माध्यम से नाटक के माध्यम से सामाजिक विकृतियों की बखेड़िया उधेड़ नाटक से किया जा सकता है। इसके माध्यम से सामाजिक विद्रूपताओं को बहुत ही कारगर ढंग से उकेरा जा सकता है। ये न केवल प्रभावी बल्कि आम जन मानस के मन मस्तिष्क को भी झकझोर कर रख देते हैं, यही इनकी सार्थकता है।

इप्टा महासचिव साहना खान ने कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे बाल रंगकर्मी आगे चल कर निश्चित रूप से अपने उस ध्येय में सफल सिद्घ होंगे जिसे लेकर उनमें सीखने की ललक पैदा हुई है। 

इस अवसर पर राजीव अग्रवाल राजकुमार प्रजापति प्रांजुल प्रजापति निशा अहिरवार इकरा खान राज चौधरी महाराज सिँह ज्योति रायकवार राधिका हर्ष राज राम आयुष रजक प्रमोद संध्या संतोषी अनन्या स्नेहलता अंकिता रौशनी गुड़िया प्राची सोनल आरती सागर अंकुश अभी आरोही खुशी बाबू मोनी राकेश अनुज सहित आधा सैकड़ा लोग उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow