पंचानन फीडर करीब 6 दिनों से बंद होने से किसान हुए परेशान

Jul 13, 2025 - 19:45
 0  48
पंचानन फीडर करीब 6 दिनों से बंद होने से किसान हुए परेशान

कोंच (जालौन) नगर के पंचानन फीडर करीब 6 दिनों से बंद होने से किसान परेशान हो गए हैं और उनकी नलकूपों पर पानी नहीं पहुंच पा रहा है जिससे उन्हें खेती करने में काफी परेशानियां हो रही है, वही जवाहर नगर निवासी किसान लालता प्रसाद ने एसडीएम ज्योति सिंह से शिकायत रविवार की सुबह करीब 11:30 बजे जानकारी देते हुए बताया कि पंचानन फीडर छोटा सा फीडर है, जिसमें एक टावर और ज्यादातर नलकूपों की कनेक्शन है इसकी सप्लाई करीब 5 से 6 दिनों से बंद है जिसके चलते हम किसानों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और हमारे नलकूपों तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है, जब हमने बिजली विभाग के एसडीओ से बात की तो उनका कहना है कि वहां पर कोई विवाद चल रहा है इसलिए फीडर चालू नहीं किया जा रहा है, वही हम लोग काफी परेशान हो रहे हैं, फिलहाल पीड़ित किसानों ने एसडीएम से शिकायत कर जल्द से जल्द समस्या के समाधान की मांग की है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow