कार की टक्कर से घायल बाइक सवार को लेखपालों ने अस्पताल पहुंचाया

Jul 20, 2025 - 19:56
 0  334
कार की टक्कर से घायल बाइक सवार को लेखपालों ने अस्पताल पहुंचाया

कालपी/जालौन बीती शाम को कालपी - उरई राष्ट्रीय राजमार्ग में कार की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार युवक घायल हो गया। मौके पर पहुंचे लेखपालों ने घायल युवक को चिकित्सालय पहुंचा कर मानवतावादी कार्य को अंजाम दिया है। जबकि दुर्घटना होने के उपरांत मौके से बैगन आर कार रफूचक्कर हो गई।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक कालपी उरई हाइवे रोड में बाईपास के निकट बैगन आर कार से मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार बुरी तरह से घायल हो गया।सड़क पर पड़े घायल मोटर साइकिल सवार युवक को देख कर लेखपालों ने मानवता दिखाई। इसी दौरान कालपी तहसील दिवस से लौट रहे लेखपाल दीपेश मिश्रा, सचिन कुमार,शिवमंगल पाठक आदि ने डायल 108 व 112 को सूचना देकर घायल बाइक सवार को एम्बुलेंस से मेडिकल कॉलेज उरई में पहुंचाया गया।घायल व्यक्ति का नाम सुशील उम्र लगभग 35 वर्ष जिला कानपुर देहात बताया गया। घायल व्यक्ति की गाड़ी में विद्युत विभाग जेई लिखा हुआ है। लेखपालों के मानवतावादी दृष्टिकोण को लेकर सराहना की जा रही है।

फोटो - दुर्घटना में घायल वाइक सवार

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow