नवागन्तुक तहसीलदार बीरेंद्र गुप्ता ने संभाला कार्यभार
कोंच(जालौन) समय समय पर जिलाधिकारी द्वारा तहसीलदारों को इधर उधर करना पड़ता है जिससे राजस्व कार्यों में हीला हवाली न हो और कार्यों का सम्पादन सरकार के दिशा निर्देशों के अनुसार पूर्ण करते हुए सरकार की योजनाओं का लाभ पात्रों को मिलता रहे इसी के तहत कोंच तहसीलदार अभिनव तिवारी को कालपी भेजा गया और बीरेंद्र गुप्ता को तहसील कोंच का कार्यभार दिया गया है उक्त स्थानान्तरण पर नवागन्तुक तहसीलदार बीरेंद्र गुप्ता ने कोंच आकर कार्यभार ग्रहण कर लिया है और कार्यभार ग्रहण करने के उपरांत अपने मातहत कर्मचारियों के साथ परिचय बैठक कर दिशा निर्देश दिए वहीं पत्रकारों से एक छोटी सी मुलाकात में उन्होंने बताया कि वह बर्ष 2010 बैच के अधिकारी है और मूल रूप से जनपद देवरिया के निवासी है उन्होंने अपनी प्राथमिकताओं के बारे में बताते हुए कहा कि मेरा प्रथम उद्देश्य सरकार की मंशा के अनुरूप कार्य करते हुए सरकार की योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों को पहुंचाने का है और जो भी समस्या मेरे स्तर की होगी उस समस्या का निस्तारण बगैर किसी दबाव के गुणबत्ता पूर्वक किया जाएगा क्योंकि दबाव में कार्य करना मेरी आदत में शामिल नही है।
What's Your Reaction?