पालिकाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक की पहल पर 21 अगस्त को सभी बार्डो में होगा वृक्षारोपण

कालपी जालौन हरित क्रांति को सफल बनाने के उद्देश्य से समन्वय पूर्व विधायक नरेंद्र सिंह जादौन, पिछड़ा वर्ग आयोग सदस्य तथा सभासदों की मौजूदगी में पालिका अध्यक्ष अरविंद यादव की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई। जिससे आगामी 21 नवम्बर को वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम करने की रंणनीत बनाई।
सोमवार की शाम को नगर पालिका परिषद कालपी सभागार में आयोजित बैठक में कार्यक्रम प्रभारी पूर्व विधायक नरेंद्र सिंह जादौन ने कहा कि प्रदेश सरकार के द्वारा दिए गए निर्देश पर 21 अगस्त को कालपी ही नहीं पूरे जनपद में हर जगह प्रत्येक व्यक्ति वृक्षारोपण कर वृक्ष को संरक्षण करने का संकल्प ले। पालिकाध्यक्ष अरविंद यादव ने कहा कि 21 अगस्त को मैं तथा मेरे सभासद जी जान से जुड़कर ज्यादा से ज्यादा वृक्ष का रोपण कर कार्यक्रम को सफल बनायेंगे। उत्तर प्रदेश पिछड़ा वर्ग आयोग सदस्य बालक दास पाल ने विचार व्यक्त किए। बैठक में विचार साझा करते हुए वरिष्ठ शिक्षक आंनद शर्मा,राज योगिनी रजनी पाल, भाजपा नेता हर्षित खन्ना ने कहा कि पीपल,पाकर,बरगद सबसे ज्यादा आक्सीजन दैते है। साथ ही छाया प्रदान करते हैं। अभियान के तहत वृक्ष लगाकर संरक्षण प्रदान करने में अपना योगदान दे। वक्ताओं अपने-अपने विचार रख कर हरित क्रांति को पूर्ण रूप से सफल बनाने के लिए संकल्प लिया। अधिशासी अधिकारी अवनीश कुमार शुक्लने प्रभारी अतिथि सभी लोगों का आभार जताया। बैठक में जय खत्री , सुनील पटवा,अनुसूचित मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष रविंद्र कोरी, उदय प्रताप सिंह, महामंत्री हर्षित खन्ना, प्रीत पांडेय ,राकेश पुरवार,राकेश यादव, कपिल शुक्ला, अमरीश अग्रवाल,निजाम खान ,खान बाबू सभासद प्रतिनिधि धर्मेंद्र पाल, धर्मेंद्र निषाद शिवकुमार उर्फ लल्लू श्रीवास, तौफीक, शिव बुंदेला विनोद अहिरवार आदि लोगों ने सहभागिता की।
फोटो - पालिका सभागार में आयोजित कार्यक्रम में शामिल लोग
What's Your Reaction?






