आई टीआई में तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

Aug 31, 2025 - 19:08
 0  81
आई टीआई में तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

कालपी जालौन शारीरिक एवं मानसिक विकास में खेलों की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है इसलिए सभी लोग खेलों के प्रति जागरूक रहे। यह उदगार आईटीआई कालपी के प्रधानाचार्य श्रवण कुमार शुक्ला ने व्यक्त किये। 

शासन के निर्देशों के अनुरूप राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कालपी के परिसर में पद्म भूषण मेजर ध्यानचंद की जयंती के अवसर पर आयोजित राष्ट्रीय खेल दिवस - 2025 के अवसर तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 29 ल 30 तथा 31 अगस्त तक चले खेलकूद के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गये।मेजर ध्यानचंद की प्रतिमा में संस्थान के प्रधानाचार्य श्रवण कुमार शुक्ला एवं मुख्य अतिथि शारदा मिश्रा के द्वारा माल्यार्पण किया गया। इसके साथ ही संस्थान में निबंध, खोखो, पिट्ठू एवं संडे ओम साइकिल योग आदि की प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी ‌साइकिल रैली का प्रधानाचार्य एवं मुख्य अतिथि के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। योग प्रशिक्षक शारदा मिश्रा ने संस्थान के कर्मचारियों ,छात्र-छात्राओं को स्वसन क्रिया से संबंधित विभिन्न प्रकार के अभ्यास की जानकारी प्रदान कर स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया । प्रधानाचार्य एवं अतिथियों ने संस्थान परिवार ने वृक्षारोपण कर धरती को हरा भरा करने का संकल्प दिया। राष्ट्रीय खेल दिवस - 2025 के समापन अवसर पर संजय कुमार शुक्ला कार्यदेशक, भोला प्रसाद, जितेंद्र कुमार, संतोष भारती, मीरा यादव, नरेंद्र कुमार, रणजीत सिंह, शफीक खान, कल्याण सिंह, विवेक मिश्रा, राहुल कुमार राजपूत, नीतू,रेखा कुशवाहा, वंशिका राज एवं अमित पाल के द्वारा सहभागिता प्रस्तुत की। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow