शराब पीकर आपस में ही भिड़े शराबी

May 23, 2024 - 17:58
 0  164
शराब पीकर आपस में ही भिड़े शराबी

कोंच (जालौन) - घनघोर भीषण गर्मी में शराबियों ने तांडव मचा रखा है गुरुवार को नगर के भगतसिंह नगर फायरब्रिगेड स्टेशन के सामने लगे एक नलकूप के पास बरगद के नीचे तीन युवकों ने पहले जमकर शराब पी और जब नशा ठीक से नही हुआ तो उसमे से एक शराब फिर से लेने चला गया उसी बीच किसी बात को लेकर दो में झगड़ा हो गया और मारपीट होने लगी थोड़ी ही देर बाद जब तीसरा युवक आया तो वह भी उन्ही के साथ जमकर मारपीट करने लगा बीडियो में साफ नजर आ रहे है एक दूसरे को जमकर उठा पटक मचाकर मारपीट करनेमे जुटे है उसी बीच किसी ने मारपीट का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अजय ब्रह्म तिवारी का कहना है कि वीडियो वायरल होने की सूचना मिली है जांच हेतु चौकी इंचार्ज को भेजा गया है युवक कहा के है कौंन है और मारपीट क्यों कर रहे थे जांच उपरांत कार्रवाई की जाएगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow