छात्रों ने बड़ी आत्मीयता से मनाया शिक्षक दिवस

कोंच (जालौन) नगर के समीपस्थ चमरसेना रोड स्थित शैक्षणिक संस्था विवेकानंद द ग्लोबल स्कूल में अध्यापक दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया इस विशेष अवसर पर विद्यालय परिवार ने अपने सम्मानित अध्यापकों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया विद्यार्थियों ने शिक्षकों के प्रति अपना प्रेम और आभार भावपूर्ण प्रस्तुतियों के माध्यम से व्यक्त किया
शिक्षकों को उपहार एवं स्मृति-चिह्न भेंट कर उनका सम्मान किया गया इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक सुरेन्द्र कुमार निरंजन सह-निदेशक हरे कृष्णा निरंजन प्रधानाचार्य मनीष कुमार एवं उप प्रधानाचार्य श्रीमति विमलेश चौधरी सहित समस्त अध्यापकगण एवं एडमिन स्टाफ उपस्थित रहे और कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया।
अपने उद्बोधन में वक्ताओं ने शिक्षक दिवस मनाने के उद्देश्य को स्पष्ट करते हुए कहा कि यह दिन महान दार्शनिक, शिक्षक एवं भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर उनके योगदान को स्मरण करने के लिए मनाया जाता है उन्होंने कहा कि शिक्षक ही जीवन के मार्गदर्शक प्रेरणास्रोत और समाज की सच्ची धरोहर हैं।
कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य श्री मनीष कुमार ने समस्त कक्षाओं के बच्चों की समस्त शिक्षकों को उनके द्वारा दिए गए सम्मान के लिए भूरि भूरि प्रशंसा की।
कार्यक्रम का समापन शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के बीच सौहार्दपूर्ण वातावरण और प्रेरणादायी संदेशों के साथ हुआ।
What's Your Reaction?






