इंजीनियरों तथा पुलिस की मौजूदगी में खम्भा गाढ़ने का सुलझा विवाद

Sep 11, 2025 - 19:57
 0  159
इंजीनियरों तथा पुलिस की मौजूदगी में खम्भा गाढ़ने का सुलझा विवाद

कालपी (जालौन) नगरीय क्षेत्र कालपी में विद्युत के पुराने खम्बो, केबिल-तारों को प्रतिस्थापना का कार्य अंतिम चरण में संस्था के द्वारा उपखंड अधिकारी धर्मेंद्र सिंह सचान तथा इंजीनियरों की मौजूदगी में गतिशीलता से शुरू कर दिया गया है। नगर के मोहल्ला आलमपुर में खम्बों को गाढ़ने को लेकर हुए विवाद को उपखंड अधिकारी धर्मेंद्र सिंह सचान व पुलिस टीम ने मौके पर पहुँचकर सुलझा दिया। 

विदित हो कि नगरीय क्षेत्र कालपी में विद्युत आपूर्ति व्यवस्था को बेहतर बनाने के उद्देश्य से पुराने तथा क्षतिग्रस्त खंभो, तारों तथा केबिलो को हटाकर गुणवत्ता युक्त नये खंभो तथा तारों व अन्य चीजों की प्रतिस्थापना करने की परियोजना का कार्य मोंटी कार्गो कम्पनी के द्वारा कराया जा रहा है। उपखंड अधिकारी धर्मेंद्र सचान ने बताया कि अधिकांश कार्य हो चुका है। जबकि 5 ट्रासंफार्मर वाले स्थानों में कार्य अवशेष रह गया है। कार्यदायी संस्था के द्वारा अंतिम चरण में पुर्नस्थापित का कार्य विभागीय इंजीनियरों के द्वारा चलाया जा रहा है। नगर के मुहल्ला आलमपुर बाईपास में नया खंभा गाढ़ने को लेकर कतिपय नागरिकों ने विवाद पैदा कर दिया था। उपखंड अधिकारी, अवर अभियंता जितेंद्र सिंह, अभिषेक धीर तथा पुलिस टीम ने मौके पर पहुँचकर मामला निपटा दिया। जिससे कार्यदायी संस्था के द्वारा काम शुरू कर दिया गया। कार्यदायी संस्था के संचालक प्रमोद कुमार के अलावा दिलीप कुमार, विमल कुमार, अखिलेश शुक्ला, रिंकू पोरवाल आदि कर्मचारी मौके पर मौजूद रहें।

फोटो - विद्युतीकरण की प्रस्थापित कार्य में जुटे अधिकारी व कर्मचारी

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow