कालपी-मदारीपुर मार्ग को मिला स्टेट हाइवे का दर्जा, क्षेत्रीय विधायक विनोद चतुर्वेदी की पहल रंग लाई
संवाददाता
अमित गुप्ता
कालपी/ जालौन क्षेत्रीय विधायक विनोद चतुर्वेदी की पहल पर कालपी मदारीपुर मार्ग को उत्तर प्रदेश शासन के द्वारा उच्चीकरण करके स्टेट हाइवे की मंजूरी मिल गई है। फल स्वरुप नागरिकों के द्वारा खुशी जताई गई है।
इस संबंध में क्षेत्रीय विधायक विनोद चतुर्वेदी ने अवगत कराया के उत्तर प्रदेश शासन के द्वारा जिला मार्ग से स्टेट हाईवे में सड़कों को परिवर्तित करने के लिए पूरे प्रदेश में 46 मार्गो को मंजूरी प्रदान की गई है। उन्होंने लोक निर्माण विभाग उत्तर प्रदेश शासन का प्रमुख अभियंता तथा विभागाध्यक्ष के द्वारा जारी किये पत्र में प्रदेश भर के 46 मार्गो को राजमार्गों की श्रेणी में परिवर्तित किए जाने के प्रस्ताव पर विचार किया गया था, फलस्वरूप जिला मार्ग एवं अन्य जिला मार्गों की श्रेणी को उच्चीकरण करते हुए राजमार्ग में परिवर्तित करने की स्वीकृत हासिल हो गई है। क्षेत्रीय विधायक ने कहा कि उरई हमीरपुर जनपदों के मदारीपुर, कालपी तथा राठ मार्ग जो प्रमुख जिला मार्ग में शामिल था इस सड़क की लंबाई 96 किलोमीटर है इसको परिवर्तित करके राजमार्ग की श्रेणी में शामिल कर लिया गया है। राजमार्ग संख्या स्टेट हाइवे 130 रखी गई है। उन्होंने बताया कि सबसे ज्यादा लाभ जनपद जालौन के कालपी विधानसभा क्षेत्र के नागरिकों को होगा क्योंकि कालपी मदारीपुर मार्ग को स्टेट हाइवे 130 में शामिल किया गया है जो स्टेट हाईवे का अंग बन जाएगा। उन्होंने बताया कि लोक निर्माण विभाग के मंत्री जितेंद्र प्रसाद के द्वारा इसे मंजूरी दी जा चुकी है। विधायक ने उम्मीद जताई कि इस परियोजना में करीब 65 करोड रुपए से अधिक का कार्य होगा।
What's Your Reaction?