रैबीज पीड़ित बच्ची की इलाज के दौरान हुई मौत
रेबीज पीड़ित बच्ची को खिलाने वाले लगभग 40 लोग बीमार
कोंच(जालौन) तहसील क्षेत्र के ग्राम क्योलरी में एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है जहां पर एक मासूम बच्ची को कुत्ते ने काट लिया था जिससे उसके अंदर रैबीज के लक्षण उभर आये थे और जिन जिन पड़ोसियों ने उस बच्ची को खिलाया उसने नाखून व लार से संक्रमित होने के कारण उनकी भी तबियत बिगड़ गयी और करीब 40 से अधिक लोग बच्ची की मौत होने के उपरांत एंटी रैबीज वैक्सीन लगवा चुके हैं और ग्राम में दहशत का माहौल बना हुआ है मामला क्योलरी ग्राम का है जहां पर मोहन सिंह कुशवाहा की दो वर्षीय पुत्री काव्या को उसी के ननिहाल में दिनांक 20 अप्रैल 2023 को कुत्ते ने काट लिया था जिसके कारण उसे फीवर आना शुरू हो गया था लेकिन इस घटना की जानकारी मोहन सिंह की पत्नी ने मोहन सिंह को नहीं दी जिसके कारण मोहन सिंह काव्या के बुखार का इलाज डॉक्टरों से कराता रहा और दिन शनिवार दिनांक 22 जुलाई 2023 को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी कुत्ते के काटने से बच्ची के अंदर कुत्ते के लक्षण उभरने लगे थे और रैबीज पूर्ण रूप से फैल जाने के कारण उसे बचाया नहीं जा सका मौत के पूर्व उक्त बच्ची को जिन जिन लोगों ने खिलाया था उन लोगों के बच्ची के नाखून लगने या दुलार करते समय लार शरीर मे प्रवेश करने के कारण उनमें भी रैबीज पहुंच गया और उनकी भी तबियत बच्ची की मौत के बाद बिगड़ने लगी अब तक 40 से अधिक लोग एंटी रैबीज वैक्सीन लगवा चुके हैं और ग्राम में लोगों के अंदर दहशत का माहौल बना हुआ है वहीं बताया जा रहा है कि इससे पहले भी इसी तरह घटे घटना क्रम के बाद दो लोगों की मौत हो चुकी है।
What's Your Reaction?