एस डी एम ने दिव्यांगजन संग बैठक कर सुनी समस्याएं

कोंच (जालौन) उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह ने दिन गुरुवार को दिव्यांग जनों संग बैठक करते हुए उनकी समस्याओं को सुना और उनके निस्तारण के लिए संबंधित विभागों को निर्देशित किया।
एसडीएम में बैठक के दौरान ग्रामीण क्षेत्र व नगरीय क्षेत्र से आए हुए दिव्यांग जनों के साथ कार्यालय में बैठक करते हुए उनकी समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुना जिसमें दिव्यांग जनों ने सड़क क्षतिग्रस्त होने पर ट्राई साइकिल न निकलने पर परेशानी होने की बात कही जिस पर एसडीएम में तुरंत ही अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देशित करते हुए संबंधित सड़क को अभिलंब मरम्मत किए जाने की निर्देश दिए वही दिव्यांग जनों ने मांग की है कि दिव्यांग अधिनियम का बोर्ड सरकारी कार्यालय के बाहर नहीं लगे हुए हैं जिन्हें तत्काल लगवाया जाए जिस पर एसडीएम में चिट्ठी लिखकर समस्त कार्यायलयों के बाहर बोर्ड लगाए जाने के निर्देश दिए और उन्होंने पूर्ति निरीक्षक को निर्देशित करते हुए कहा कि दिव्यांग पत्रों को अंत्योदय में जोड़ने के लिए सूची मिली है जिसकी अभिलंब जांच करते हुए उन्हें अंत्योदय में जोड़ा जाए एसडीएम ने यह भी बताया कि आगामी बुधवार को तहसील परिसर में दिव्यांग जन सशक्तीकरण/स्वास्थ्य बिभाग के द्वारा शिविर लगाया जाएगा जिसमें जिन दिव्यांगों को योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है उन्हें योजनाओं का लाभ दिलाया जाए।
What's Your Reaction?






