दीपावली पर्व पर लोकल फ़ॉर बोकल की पालिकाध्यक्ष ने की अपील

Oct 18, 2025 - 19:02
 0  52
दीपावली पर्व पर लोकल फ़ॉर बोकल की पालिकाध्यक्ष ने की अपील

कोंच (जालौन) दीपावली का पर्व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आह्वाहन पर "इस बार स्वदेशी की भावना के साथ मनाया जा रहा है नगर व ग्रामीण क्षेत्र में मिट्टी और गोबर से बने दीयों की मांग तेजी से बढ़ी है जिसके कारण चाइनीज झालरों और सामानों की चमक फीकी पड़ते हुए स्थानीय कुम्हारों द्वारा निर्मित देशी दीयों को खरीदने में रुचि दिखा रहे हैं बाजारों में इन पर्यावरण मित्र दीयों की खूब रौनक देखने को मिल रही है और हर कोई स्वदेशी उत्पादों से अपने घरों को सजाने की तैयारी कर रहा है।

नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष प्रदीप कुमार गुप्ता ने भी नगरवासियों से अपील की है कि इस दीपावली पर “लोकल फॉर वोकल” को अपनाएं उन्होंने कहा कि स्वदेशी वस्तुएं खरीदकर न केवल स्थानीय कारीगरों को प्रोत्साहन मिलेगा बल्कि आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को भी बल मिलेगा पालिकाध्यक्ष ने सभी से अनुरोध किया कि मिट्टी व गोबर से बने दीयों का उपयोग करें और चाइनीज उत्पादों को पूरी तरह त्याग 

दें साथ ही उन्होंने माता-पिता से अपील की है कि वे अपने बच्चों को पटाखों से दूर रखें ताकि कोई दुर्घटना न हो पालिकाध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “विकसित भारत 2047” के विजन को साकार करने के लिए हमें लोकल उत्पादों को प्राथमिकता देनी होगी इस दीपावली पर नगर में स्वदेशी दीयों की रौशनी से जगमगाने को तैयार है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow