तहसीलदार ने राजस्व कर्मचारियों के साथ बैठक कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश
संवाददाता
अमित गुप्ता
कालपी(जालौन) शुक्रवार को तहसीलदार शेर बहादुर सिंह की अध्यक्षता में लेखपालों तथा राजस्व कर्मचारियों की बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान रियल टाइम खतौनी तथा खसरा तैयार करने के लिए जोर दिया गया।
तहसील के सभागार में नायब तहसीलदार हरदीप सिंह की मौजूदगी में आयोजित बैठक में तहसीलदार शेर बहादुर सिंह ने कहा कि आइजीआरएस पोर्टल में दर्ज शिकायतों का तत्परतापूर्वक मौके पर जाकर के निस्तारण किया जाए। उन्होंने कहा कि इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। तहसीलदार ने अवगत कराया कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश पर निर्वाचक नामावली पुनरीक्षण का कार्य बूथ स्तर पर चलाए जा रहा है। निर्वाचन संबंधी फॉर्म 6,7 तथा 8 को भरवाने के लिए ग्रामीणों को जागरूक करें। उन्होंने बताया कि दर्जन भर ग्रामों में रियल टाइम खतौनी बनाने का कार्य चलाया जा रहा है। संबंधित लेखपाल रियल टाइम खतौनी काम जल्द पूरा करें। इसी प्रकार राजस्व फसली वर्ष 1431 फसली खसरा तैयार करें। इसमें किसी भी प्रकार की उदासीनता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बैठक में सदर लेखपाल जितेंद्र कुमार, जयवीर सिंह, प्रमोद दुबे, प्रियंका सिंह, एसके महान, शिव मंगल पाठक के अलावा राजस्व कर्मचारी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
फोटो - बैठक में निर्देश देते तहसीलदार तथा नायब तहसीलदार
What's Your Reaction?