भारतीय किसान यूनियन ने मासिक बैठक कर एस डी एम को सौंपा 10 सूत्रीय ज्ञापन
कोंच(जालौन) नदीगांव रोड स्थित गल्ला मंडी परिसर में दिन सोमवार को भारतीय किसान यूनियन (टिकैत)की मासिक पंचायत का आयोजन भगवान सिंह कुशवाहा रबा की अध्यक्षता में आहूत की गई जिसमें विषयवार 10 सूत्रीय बिंदुओं पर चर्चा करते हुए आम सहमति बनाकर ज्ञापन उपजिलाधिकारी कार्यलय को सौंपते हुए बताया कि परेथा माइनर पर ग्राम डाढ़ी व घमूरी के बीच बम्बी की पुलिया टूट रही है जिसे बिभाग द्वारा बनवाई जाए वहीं ग्राम सिमिरिया भदारी में रिहायशी इलाके से 11 हजार की विधुत लाइन निकली है जिसे व्यवस्थित जगह से निकाला जाए वहीं ग्राम सिमिरिया में 250 केवी ट्रांसफार्मर की जगह 100 केवी का रखा गया है उसे हटाया जाए और जालौन रोड पर पंचानन चौराहे से ग्राम भेंड़ तक रोड के दोनों तरफ खाई खुदवाकर पानी की निकासी व्यबस्थित की जाए वहीं अति वर्षा से असफल बुवाई व वोई गयी फसल के नुकसान की भरपाई फसल बीमा योजना व दैवीय आपदा फंड से कराई जाए वहीं तहसील में कम्प्यूटरीकृत खतौनी के पन्द्रह रुपये ही लिए जाएं और अन्ना जानवरों पर रोक लगाते हुए लाइट व्यबस्था दुरुस्त की जाए वहीं अंत मे यूनियन ने बताया कि दिनांक 11 अगस्त2023 दिन शुक्रवार को प्रातः11 बजे गल्ला मंडी राठ रोड उरई से विशाल ट्रेक्टर मार्च जिलाधिकारी कार्यालय तक निकाला जाएगा जहां पर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा उन्होंने अपील करते हुए किसानों से कहा कि अधिक से अधिक संख्या में ट्रैक्टर सहित सामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनायें इस दौरान तहसील अध्यक्ष चतुर सिंह पटेल भगवान सिंह कुशवहा सुरेन्द्र पाल सिंह गनेश प्रसाद पटेल रामदीन चंद्रपाल सिंह रामदास प्रमोद कुमार चित्तर श्याम सुंदर काली चरन भगवानदास रामकृपा धर्मजीत पाल बीरेन्द्र सिंह जगदीश प्रसाद शिवराम बिजय सिंह राकेश कुमार सुनील कुमार राम कुमार ग्याप्रसाद कुशवाहा सहित तमाम किसान भाई मौजूद रहे।
What's Your Reaction?