गो डिटिंग ऐप के जरिए समलैगिक युवाओं को ठग रहे

Aug 10, 2023 - 18:13
 0  60
गो डिटिंग ऐप के जरिए समलैगिक युवाओं को ठग रहे

अमित गुप्ता

संवाददाता

कालपी/जालौन कालपी यह क्षेत्र भले ही आर्थिक,सामाजिक व राजनैतिक रूप से पिछडा हो पर यहां के युवा इन्टरनेट के माध्यम से ठगी करने में अच्छे-अच्छे हुनरमन्दों को मात देते हैं। अब वह गो डेटिँग ऐप के जरिये समलैंगिक युवाओं को ठग रहे हैं। इस खेल का खुलासा कानपुर पुलिस ने किया है इससे पहले वह एटीएम हैकिँग में भी कई प्रदेशों में इस क्षेत्र का नाम रोशन कर चुके हैं।

वैसे तो कालपी क्षेत्र की गिनती आर्थिक,सामाजिक और राजनैतिक रूप से पिछडे इलाके के रूप में होती है जिसके चलते यहां की अधिकांश आबादी बेहद निम्न स्तर का जीवन यापन करता है। कोई राजनैतिक मजबूती न होने के चलते प्रशासनिक स्तर पर भी इस क्षेत्र और यहा की जनता का कोई खास महत्व नही है जिसके चलते शिक्षा और नौकरियो मे भी पीछे है लेकिन ऐसा नही है कि यहां हुनरमंदो की कमी हैं आलम यह है कि अब यहां का युवा तकनीक के जरियें बडो-बडो को चूना लगा देता है। इस क्षेत्र के युवाओ ने विशेषज्ञों द्वारा बनाई गयी बेहद सुरक्षित व उच्च तकनीक से युक्त एटीएम मशीन का निर्माण किया था और बेहद सुरक्षित समझकर उसे जहां चाहा लगा दिया लेकिन इस क्षेत्र के युवाओं ने अपनी तकनीक के जरिये इन्जीनियर द्वारा बनाई गई इस मशीन को भी मात दे दी है और पूरे देश में भ्रमण कर सैकडो करोड की निकासी कर ली लेकिन उनके द्वारा किये गये खेल का खुलासा बैँक आज तक नहीं कर पाये है। लेकिन अब यहां के युवाओ ने गो डेटिँग ऐप के जरिये ठगी का नया खेल शुरू कर दिया है जिसमें वह ऐप के जरिये समलैंगिक युवाओ से दोस्ती कर घर पर बुलाते थे और वहां अश्लील वीडियो बनाकर फिर ब्लैकमेल करते थे लेकिन एक गलती ने उनके खेल का खुलासा कर दिया है। काकादेव में कोचिंग करने गये कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बैरई निवासी विपिन सिंह उम्र 21 वर्ष और दिलीप सिंह उर्फ़ प्रद्युम्न सिंह को अन्य युवको को गिरफ्तार किया है। इन युवाओं की इस मामले में गिरफ्तारी से कालपी क्षेत्र का नाम फिर चर्चा में है और जानकारी पाकर क्षेत्र और गांव के लोग भी युवाओं के इस कारनामे से अचम्भित है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow