मिशन शक्ति बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत बालिका गोष्ठी का हुआ आयोजन

Aug 11, 2023 - 08:36
 0  126
मिशन शक्ति बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत बालिका गोष्ठी का हुआ आयोजन

 ब्यूरो के के श्रीवास्तव जालौन

 उरई जालौन आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर मिशन शक्ति /बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत बालिका गोष्ठी का आयोजन किया गया।

जिला प्रोबेशन अधिकारी के निर्देशानुसार महिला शक्ति केंद्र से महिला कल्याण अधिकारी अलकमा अख्तर द्वारा मिशन शक्ति/बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अंतर्गत बालिका गोष्ठी का आयोजन उरई शहर में स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में किया गया। कार्यक्रम में महिला कल्याण अधिकारी द्वारा बालिकाओं के खिलाफ हिंसा और भेदभाव के उन्मूलन के बारे में बताया गया, जिसमें महिलाओं के खिलाफ हिंसा और भेदभाव के उन्मूलन एवं घरेलू हिंसा अधिनियम के बारे में बालिकाओं को जानकारी दी, एवं महिलाओं और बालिकाओं से संबंधित विभिन्न संस्थाओं और हेल्पलाइन नम्बरों *112,1090,1098, 181,1076,108*,आदि के बारे में बालिकाओं को जानकारी दी गई। महिला कल्याण अधिकारी अलकमा अख्तर ने महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित समस्त योजनाओं का जैसे- मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, प्रधानमंत्री सामूहिक विवाह , प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना आदि सभी योजनाओं के विषय में विस्तृत जानकारी बालिकाओं को दी ।बालिकाओं को अधिक से अधिक शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने हेतु प्रेरित किया गया । सखी वन स्टॉप सेंटर पर मिलने वाली सभी सुविधाओं के विषय में बालिकाओं को विस्तृत जानकारी दी गई। बालिकाओं को पोक्सो एक्ट एवं बाल विवाह, पीसीपीएनडीटी एक्ट के विषय मे जानकारी दी गई। बालिकाओं को बताया गया की जो भी पात्र बालिकाएं है वह जनसेवा केंद्र पर जाकर ऑनलाइन मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना का आवेदन अवश्य करें। आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर आज कालेज की बालिकाओं द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई एवं मेरी माटी मेरा देश गीत गाए गए।

इस कार्यक्रम में महिला कल्याण अधिकारी अलकमा अख्तर , कालेज की प्रधानाचार्या कुसुमलता एवं कालेज का समस्त स्टॉफ व बालिकाएं उपस्थित रही।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow