विद्युत विभाग की विजीलेंस टीम के द्वारा की गई चेकिंग
अमित गुप्ता
संवाददाता
कालपी /जालौन कालपी बुधवार को विधुत विभाग द्वारा विजीलेन्स टीम के द्वारा आकस्मिक चैकिंग की गयी।अधिशाषी अभियन्ता मीटर की अगवाई में चले अभियान में कई सन्दिग्ध मीटरो की जांच भी जाँचे गये।
वैसे तो विधुत विभाग आये दिन चैकिंग अभियान चलाकर विधुत चोरी करने वालो के खिलाफ कार्रवाई करती रहती है लेकिन बुधवार दोपहर अधिशाषी अभियन्ता मीटर अनुपम सचान की अगवाई में उपखण्ड अधिकारी आदर्श राज यादव तथा जेई विजीलेन्स आलोक खरे ने प्रवर्तन दल के साथ नगर के विभिन्न मुहल्लों में उपभोक्ताओ के घरो पर आकस्मिक चैकिंग कर विधुत चोरी किये जाने के सबूत तलाशे है। वही विभाग की संयुक्त चैकिंग अभियान से नगर में हडकम्प मचा है। एई मीटर अनुपम सचान के अनुसार उन्हे जानकारी मिली थी कि नगर के कई उपभोक्ता बिजली चोरी करने के लिए विभिन्न फन्डे इस्तेमाल कर रहे हैं जिसके चलते चैकिंग अभियान चलाया गया था इस दौरान शक के आधार पर कुछ लोगो के मीटरो को कब्जे में लिया गया है जिनकी जाँच की जायेगी और गडबडी मिली तो कार्यवाही की जाऐगी। वही नगर में विधुत विभाग के संयुक्त चैकिंग अभियान से विजली चोरी करने वाले सकते हैं क्योंकि उपखण्ड अधिकारी आदर्श राज यादव द्वारा आज ही मार्निग रेड की थी जिसमें बिजली चोरी के कई मामले पकडे जाने की सूचना है।
What's Your Reaction?