अपनादल (ऐस) के कार्यकर्त्ता सम्मलेन में उमड़ा जन सैलाब

Aug 25, 2023 - 13:04
 0  79
अपनादल (ऐस) के कार्यकर्त्ता  सम्मलेन में उमड़ा जन सैलाब

कोंच (जालौन) आशीर्वाद होटल में पार्टी जिलाध्यक्ष अनिल अटरिया की अध्यक्षता में आयोजित अपना दल (एस) के कार्यकर्ता सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व विधायक प्रतापगढ़ राजकुमार पाल ने कहा, इस जिले में पार्टी का मजबूत संगठन खड़ा करना है और बूथ स्तर तक कार्यकर्ताओं का जाल बिछाना है ताकि आने वाले किसी भी चुनाव में पार्टी का प्रदर्शन अच्छा हो और हम पूरी ताकत के साथ गठबंधन धर्म निभा सकें। विशिष्ट अतिथियों राष्ट्रीय महासचिव आरबी सिंह, महिला मंच की प्रदेश अध्यक्ष दीपमाला कुशवाहा, अरविंद पटेल राष्ट्रीय सचिव, धर्मपाल सिंह राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य,अभिलाषा मिश्रा जिला अध्यक्ष महिला मंच आदि ने भी कार्यकर्ताओं को सांगठनिक मजबूती के गुर बताए। संचालन बब्बू राजा पटेल नरी ने किया। कार्यक्रम संयोजक पार्टी नेता और जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि आनंद पटेल बाबूजी बोहरा ने सभी का आभार व्यक्त किया। रामजी पटेल सेई, शिवम पटेल, अंकित सुनायां, रामसिया पाल अंडा, हरिचंद पटेल, धर्मेंद्र पटेल, दिवांशु फुलेला आदि सपाइयों ने अपना दल की सदस्यता ग्रहण की। इस दौरान राम प्रताप पटेल भदारी, रामबाबू पाल दिरावटी, गजराज कुंवरपूरा, नबी बख्श अंडा, शिवम पटेल खनुआं, रामबाबू नरी, नंदकिशोर प्रधान प्रतिनिधि पचीपुरा, सनद नरी, अंकुर पटेल गोवर्धनपुरा, गोपाल जी पटेल, अनूप विरगुवां, सुदेश पड़री, भानु प्रताप राठौर, अनुज गुर्जर, शैलेंद्र पटेल, अंकित खरे, गंगा प्रसाद पाल सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow