महिला सशक्तिकरण केंद्र के रूप में सखी वन स्टॉप सेंटर की महत्वपूर्ण भूमिका- न्यायाधिकारी जालौन
ब्यूरो के के श्रीवास्तव जालौन
उरई जालौन सचिव/ न्यायाधिकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रेनू यादव ने कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित सखी वन स्टाफ सेंटर का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। सखी वन स्टॉप सेंटर में लगे चार सीसीटीवी कैमरे सही स्थिति में पाए गए। केंद्र में आवासित महिलाओं के लिए बिस्तर कंबल और भोजनालय की बेहतर व्यवस्था है। सेंटर में परामर्शदाताओं से वार्ता की एवं पत्रावलियों का निरीक्षण किया गया। उन्होंने पत्रावलियों को व्यवस्थित ढंग से रखने हेतु निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पीड़ित महिलाओं की सहायता के लिए महिला सशक्तिकरण केंद्र के रूप में सखी वन स्टॉप सेंटर की महत्वपूर्ण भूमिका है। इस केंद्र में घरेलू हिंसा, दहेज उत्पीड़न, छेड़छाड़ जघन्य अपराध से पीड़ित अनाथ, बेसहारा, मानसिक रूप से संबंधित महिलाओं को केंद्र से संपर्क करने पर सहायता प्रदान की जाती है। सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे एवं महिला पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संजय कुमार ने कहा कि सखी वन स्टॉप सेंटर के लिए जिलाधिकारी से अनुरोध कर दो ऐसी की व्यवस्था कराए जाने हेतु आश्वासन दिया जिससे पीड़ित महिलाओं के लिए और बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित हो सके।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नरेंद्र देव शर्मा, जिला प्रोबेशन अधिकारी अमरेंद्र पौत्स्यायन, सखी वन स्टॉप सेंटर की कर्मचारी आदि मौजूद रहे।
What's Your Reaction?