विद्युत विभाग ने तीन दिनों से फुंके पड़े राजकीय नलकूप पर खराब ट्रांसफार्मर भेज दिया

Sep 15, 2023 - 17:47
 0  31
विद्युत विभाग ने तीन दिनों से फुंके पड़े राजकीय नलकूप पर खराब ट्रांसफार्मर भेज दिया

अमित गुप्ता

संवाददाता

कालपी/जालौन कालपी विधुत विभाग ने तीन दिनों से फुके पडे राजकीय नलकूप पर खराब ट्रान्सफार्मर भेज दिया अब विभाग की इस गलती का खामयाजा जनता भुगत रही है। उन्हें कई दिनों से पानी नही मिला है।

विभागीय सूत्रो के मुताबिक सोमवार को आकाशीय बिजली की चपेट में आकर बडा बाजार क्षेत्र के तीन परिवर्तक खराब हो गये थे विभागीय कर्मचारियों ने 250 किलोवाट एवं 100 किलोवाट के परिवर्तको में मामूली कमी होने के चलते उन्हें मंगलवार को दुरूस्त कर दिया था लेकिन पाहूलाल मंदिर के पास लगे नलकूप का ट्रान्सफार्मर पूरी तरह खराब हो गया था जिसको विभाग ने बुधवार को बदल दिया था लेकिन वह खराव निकल गया था जिसके चलते उक्त क्षेत्र की जनता को गुरूवार को भी पानी नही मिला था। विभाग की इस गलती से क्षेत्र की जनता खफा है। सभासद पप्पू के मुताबिक वह इस मामले को लेकर विभागीय अधिकरियों को फोन कर रहे हैं लेकिन किसी भी जिम्मेदार से बात नहीं हो पाई है जिसके चलते उन्होने जिले के जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय को समस्या की जानकारी दी है और खराब परिवर्तक भेजने के लिए जिम्मेदार के खिलाफ कार्रवाई करने का भी भरोसा दिया है। अवर अभियन्ता अमन खान के अनुसार स्टोर के अधिकारियो ,कर्मचारियों की जिम्मेदारी है कि सही सलामत सामान की आपूर्ति करे। फिलहाल इस मामले की जानकारी विभागीय उच्चाधिकारियो को भी दी है और उन्होने क्षेत्र की जनता को आश्वस्त किया है कि गुरुवार शाम तक नलकूप की आपूर्ति बहाल हो जायेगी।

क्षेत्र में रहते हैं दो पूर्व विधायक, फिर भी विभाग ने नही दी तबज्जो जिस राजकीय नलकूप मे विधुत विभाग ने खराब परिवर्तक की आपूर्ति की है वह नगर का बेहद वी आई पी क्षेत्र है जहा पूर्व विधायक नरेंद्र पाल सिंह जादौन का आवास है तो वही पर इस नलकूप की स्थापना कराने वाले पूर्व विधायक डाक्टर अरूण मैहरोत्रा का भी आवास है इतना ही नहीं नगर के प्रतिष्ठित दयानन्द तथा आर्यकन्या बालिका इन्टर कालेज की प्रबन्धक प्रीति जैतली का भी आशियाना है इसके साथ ही कई बडे व्यापारी भी लेकिन इसके बाद भी विभाग की यह हरकत सवाल पैदा कर रही।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow