अधिवक्ताओं हड़ताल समाप्त होने से कचहरी में रौनक लौटी
अमित गुप्ता
संवाददाता
कालपी/जालौन बीते दो सप्ताह से हापुड़ में वकीलों के साथ उत्पीड़न की घटना के विरोध में चल रही हड़ताल 15 सितम्बर को खत्म हो गई शुक्रवार से सभी अधिवक्ताओं के द्वारा न्यायालय में कार्य शुरू कर दिए इस वजह से कचहरी कंपाउंड में वादकारियों की भीड़ अच्छी खासी दिखाई दी
बार एसोसिएशन कालपी के अध्यक्ष जय किशोर कुलश्रेष्ठ ने अवगत कराया है कि हापुड़ की घटना को लेकर उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के आवाहन पर आंदोलन चल रहा था काउंसिल के अध्यक्ष शिव सिंह गौड़ तथा सदस्यों की मौजूदगी में शासन स्तर के अधिकारियों से वार्ता के उपरांत हड़ताल समाप्त होने की घोषणा की गई है इसी के अनुरूप कालपी के वकीलों के द्वारा हड़ताल समाप्त करने पर सहमत जताई गई इसलिए शुक्रवार को सभी अधिवक्ताओं के द्वारा कालपी के सिविल कोर्ट एवं राजस्व न्यायालयो में काम को शुरू कर दिया गया है हड़ताल की घोषणा को समाप्त होने के उपरांत वादकारियो की कचहरी कंपाउंड में चहल कदमी तेज हो गई
What's Your Reaction?