जिलाधिकारी की अध्यक्षता में निपटा सम्पूर्ण समाधान दिवस

Sep 16, 2023 - 18:09
 0  89
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में निपटा सम्पूर्ण समाधान दिवस

अमित गुप्ता

संवाददाता 

 

उरई(जालौन) जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील माधौगढ़ के कार्यालय खण्ड विकास अधिकारी के सभागार में जनसुनवाई को गम्भीरता से सुनते हुए शिकायतकर्ताओं द्वारा प्राप्त शिकायतों को संबंधित विभागीय अधिकारियों को शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण एवं ससमय करने के निर्देश दिये। सम्पूर्ण समाधान दिवस माधौगढ़ में 72 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये जिसमे से 02 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। शेष प्राप्त शिकायतों को संबंधित विभागीय अधिकारियों को प्रेषित कर शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों को प्राप्त होने वाली शिकायतों का मौके पर जाकर गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण करने के निर्देश दिए, साथ ही उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि शिकायतों के निस्तारण में क्रॉस जांच कराई जाएगी, शिकायतों के निस्तारण में फर्जीवाड़ा मिलने पर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही अमल में लायी जाएगी। उन्होंने कहा कि प्राप्त होने वाली शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण ढंग से करें जिससे कि उन शिकायतों की पुनरावृत्ति न हो सके। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक असीम चौधरी, उप जिलाधिकारी माधौगढ़ शशि भूषण, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ०एन०डी०शर्मा, प्रभारी वनाधिकारी जयप्रकाश नारायण तिवारी,परियोजना निदेशक शिवकांत द्विवेदी, जिला विकास अधिकारी सुभाष चंद्र त्रिपाठी सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow