पत्रकार पर फर्जी मुकदमा दर्ज होने पर भड़के पत्रकार, डीएम, एसपी, को सौंपा ज्ञापन
जिला संवाददाता
अमित गुप्ता
कालपी / जालौन- पत्रकार तथा उसके परिजनो के खिलाफ फर्जी मुकदमा दर्ज होने पर पत्रकार आक्रोशित है। शुक्रवार को विरोध स्वारूप उन्होने ज्ञापन उपजिलाधिकारी और सी ओ को सौँपा है जिसमे मुकदमा खारिज कर दोषियो खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की गई है। शुक्रवार को नगर के वरिष्ठ पत्रकार मनोज चतुर्वेदी की अध्यक्षता में एक बैठक सम्पन्न हुई जिसमें पुलिस प्रशासन द्वारा पत्रकार व उनके परिजनों के खिलाफ जांच में निर्दोष पाये जाने पर भी मुकदमा लिखे जाने के विरोध में एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी कालपी सुशील कुमार व पुलिस क्षेत्राधिकारी डाक्टर देवेन्द्र पचौरी को दिया गया। जिसमें कहा गया कि कालपी तहसील क्षेत्र के ग्राम मंगरौल निवासी पत्रकार अनिल बाजपेई व उनके भाई मनोज बाजपेई,सुधाकर बाजपेई तथा भतीजे अवनीश कुमार 17 वर्ष नावालिग के खिलाफ ग्राम के ही सूरज प्रकाश पुत्र परसी ने गत 28जुलाई दिन रविवार को कोतवाली पुलिस को शिकायती पत्र दिया था उसकी जांच पुलिस द्वारा की गयी तो पत्रकार अनिल बाजपेई व भतीजे अवनीश की मौजूदगी घटना के समय जनपद औरय्या में सीडीआर में पायी गयी तथा उनके अन्य भाई भी कथित घटना स्थल से 3 से 4 किलोमीटर दूर मौजूद थे। लेकिन इसके बावजूद गत 1 अगस्त 2024 को कोतवाली पुलिस ने सभी के खिलाफ दलित के साथ अन्य गम्भीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जबकि हकीकत यह है कि पत्रकार व उसके परिवार से पूर्व से रंजिश रखने वाले गांव के ही लोगों ने साजिश कर बताए गए घटनास्थल से कुछ दूरी पर स्थित दयाराम पाल के नलकूप पर घटना की साजिश रची थी यह सब करते हुये वहां से गुजर रहे गांव के ही ग्रामीणो ने देखा था पुलिस उनसे जानकारी हेतु पत्रकार व उसके परिवार के खिलाफ रची गई साजिश की हकीकत सामने आयेगी। इस घटना की निष्पक्ष जांच कर अभियोग निरस्त किया जाये तथा घटना के साजिशकर्ताओं के विरुद्ध अभियोग दर्ज कर कार्यवाही की मांग की। वही पुलिस क्षेत्राधिकारी नें भी घटना असत्य होने की बात स्वीकार की तथा दोषियों पर कार्यवाही की बात कही। इस दौरान प्रमुख रुप से मनोज चतुर्वेदी,बृजेन्द्र सिंह चौहान,सलीम अंसारी,ज्ञानेन्द्र मिश्रा,अशोक पुरवार पीटीआई,हरिश्चन्द्र दीक्षित,दीपचन्द्र सैनी,मनोज पाण्डेय,सोनू महाराज,योगेश द्विवेदी,शिव नारायण प्रजापति,देवेन्द्र चतुर्वेदी,अवधेश बाजपेई,पवनदीप निषाद,सन्दीप मिश्रा,दीपू चौहान,आर0एन0शुक्ला,अंकित गुप्ता,अमित यादव,शिवांग शुक्ला,पंकज अवस्थी,रोहणी शर्मा,दीपक शर्मा,अरविन्द राठौर,अनुराग पडित,रेहान रजा,देवेन्द्र चतुर्वेदी,आरिफ रजा,जाबिर आदि बड़ी संख्या में पत्रकार मौजूद थे।
What's Your Reaction?