भूमि अधिग्रहण किये बगैर तटबंध बनने से किसानों मे रोष
यमुना की बाढ़ से हो रहे कटान को रोकने हेतु बनाया जा रहा तटबंध
शासन प्रशासन को मुआवजा दिलाने हेतु रजिस्टर पत्र भेजेगें पीडि़त किसान
रिपोर्ट-------- सोनू महाराज
कालपी जालौन नगर के किलाघाट से महर्षि वेदव्यास मंदिर तक बन रहे तटबंध जो यमुना नदी से होने वाली कटान को रोकने का कार्य करेगा जो करोड़ों रुपए की लागत से निर्मित हो रहा है वह किसानो के बीच खेतों से गुजर कर जा रहा है किसानो के खेतो का कोई मुवाजा व सरकार द्वारा भूमि अधिग्रहण न करने से किसानो मे रोष व्याप्त है। शेखपुर बुल्दा व राजघाट कालपी के दर्जनों किसानो ने स्थानीय प्रशासन को शिकायत की लेकिन कोई सुनाई नही हुई और न ही किसानो से किसी प्रकार की वार्ता करना प्रशासन ने मुनासिफ समझा।
पीडि़त किसानों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ एवं राजस्व व सिचाई विभाग के आला अफसरों को रजिस्टर डाक भेजने की तैयारियां की है उसके बाद पीडि़त किसान एक जुट होकर मुआवजा को लेकर धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होगें। इस संबंध मे ग्राम प्रधान पवन दीप निषाद का कहना है कि संबंधित विभाग से वार्ता कर किसानों के खेत के एवज मे मुआवजा दिलाने का प्रयास किया जा रहा है एवं जल्द जनपद की लोकप्रिय जिलाधिकारी चांदनी सिंह से मुलाकत कर आग्रिम कार्यवाही हेतु निवेदन करेगे जिससे पीडि़त किसानों को उचित मुआवजा दिलाया जा सके।
What's Your Reaction?