जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय जालौन की अध्यक्षता में आंगनबाड़ी केंद्र की समीक्षा बैठक संपन्न

Sep 30, 2023 - 08:42
 0  103
जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय जालौन की अध्यक्षता में आंगनबाड़ी केंद्र की समीक्षा बैठक संपन्न

 ब्यूरो के के श्रीवास्तव जालौन

 उरई जालौन जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने जिला पोषण समिति/कन्वर्जेन्स विभाग व आदर्श आंगनबाड़ी केन्द्र की समीक्षा बैठक कलैक्ट्रेट सभागार उरई में की गई। जिलाधिकारी द्वारा बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग की विभिन्न योजनाओं जैसे आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा पोषण ट्रैकर पर फीडिंग, एन0आर0सी0 में बच्चों का संदर्भन, आंगनबाड़ी केन्द्र भवन निर्माण, अधिकारियों द्वारा गोद लिये आंगनबाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण एवं पोषण माह के अन्तर्गत आयोजित गतिविधियों आदि पर विस्तृत समीक्षा की गयी। 

उन्होंने समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सम्भव अभियान के अन्तर्गत चिन्हित सैम बच्चों को दुधारु गाय उपलब्ध करायी जाये, सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर सहजन एवं मीठी नीम के पौधे रोपित कराये जाये तथा इन पौधों की गुणवत्ता व महत्व के बारे में जन-जागरुकता/प्रचार-प्रसार किया जाये। बाल विकास परियोजना अधिकारी एवं मुख्य सेविकायें आंगनबाड़ी केन्द्रों का औचक निरीक्षण करें तथा निरीक्षण की सूचना लोकेशन सहित व्हाॅटसअप ग्रुप पर प्रेषित करें। समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों पर अनुपूरक पुष्टाहार, वजन, टीकाकरण एवं लाभार्थी पंजिकायें वास्तविक व अद्यतन हो तथा आंगनबाड़ी केन्द्र नियमानुसार संचालित होने चाहिये। गोद लिये आंगनबाड़ी केन्द्रों के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि प्रत्येक माह की 15 तारीख तक आंगनबाड़ी केन्द्र का भ्रमण/निरीक्षण कर सूचना जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय में उपलब्ध करायेंगे तथा निरीक्षण के दौरान आंगनबाड़ी केन्द्र पर पायी गयी कमियों को सम्बन्धित विभाग के सहयोग से शीघ्र पूर्ण करायें जिससे आदर्श आंगनबाड़ी केन्द्र के रुप में उन्हें विकसित कराया जा सके।  

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी भीमजी उपाध्याय, जिला कार्यक्रम अधिकारी इफ्तिखार अहमद, जिला प्रोबेशन अधिकारी सिहित आदि अधिकारी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow